रांची:सियासी घमासान के बीच मंत्री पद पानेवाले कांग्रेस और जेएमएम के कई नए मंत्रियों ने शनिवार 17 फरवरी को पदभार ग्रहण कर लिया. सबसे पहले ग्रामीण विकास विभाग की दूसरी बार जिम्मेदारी संभालने के लिए मंत्री आलमगीर आलम अपने विभाग पहुंचे. इस मौके पर विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ आलमगीर आलम के कई शुभचिंतक भी उपस्थित थे. वहीं कृषि विभाग की जिम्मेदारी दूसरी बार संभालने के लिए मंत्री बादल पत्रलेख नेपाल हाउस स्थित विभागीय कार्यालय पहुंचे. जहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके अलावे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी हफिजुल हसन और महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी बेबी देवी ने संभाल ली है.
स्वास्थ्य व्यवस्था को करेंगे बेहतरः स्वास्थ्य मंत्री
चंपई सरकार में स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी संभालनेवाले मंत्री बन्ना गुप्ता ने पदभार ग्रहण करते हुए शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. इससे पहले विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वागत किया. नेपाल हाउस में शनिवार दोपहर एक बजे के करीब पदभार ग्रहण करने के पश्चात स्वास्थ्य मंत्री ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के बाद चंपई सरकार में भी स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिली है. आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा कैसे अधिक से अधिक मिले इसको लेकर मेरा प्रयास जारी रहेगा. विभाग में मैन पावर बढ़ाने के साथ-साथ सीएचसी और पीएचसी को सुदृढ़ करने का काम होगा. इस दौरान उन्होंने विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह की कार्यकुशलता की सराहना की.
चंपई मंत्रिमंडल में किसे मिला है कौन सा विभाग
- मुख्यमंत्री चंपई सोरेनः कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग गृह (कारा सहित) विभाग मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों का आवंटित नहीं हैं
- आलमगीर आलमः ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग
- सत्यानंद भोक्ताः श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, उद्योग विभाग
- डॉ रामेश्वर उरांवः वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले का विभाग
- बेबी देवीः महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
- हफीजुल हसनः अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग
- बसंत सोरेनः पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग
- मिथिलेश ठाकुरः पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
- बादल पत्रलेखः कृषि पशुपालन एवं सहकारिता
- बन्ना गुप्ताः स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग
- दीपक बिरुआः अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर ) परिवहन विभाग