हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुवाड़ी में चाकू मारकर मौत के घाट उतारा 24 वर्षीय युवक, 4 आरोपी गिरफ्त में, एक फरार - Chamba Murder Case

Chuwadi Murder Case: जिला चंबा के चुवाड़ी में एक 24 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जिसके आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है. मृतक युवक कांगड़ा जिले का रहने वाला था.

Chuwadi Murder Case
चुवाड़ी में निखिल की चाकू मारकर हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 7:37 AM IST

चंबा:जिला चंबा के चुवाड़ी पुलिस थाना के तहत एक युवक पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान 24 वर्षीय निखिल के तौर पर हुई है. मृतक कांगड़ा जिले के नूरपुर का रहने वाला था. मिली जानकारी के मुताबिक निखिल चुवाड़ी में दंगल देखने आया था और घर वापसी के दौरान कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. बहरहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और अन्यों के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में चार युवकों धर दबोचा है, जबकि एक युवक अभी फरार है.

ओवरटेक को लेकर आरोपियों से हुई कहासुनी

चंबा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निखिल चुवाड़ी में दंगल देखने के लिए आया था. रविवार देर रात जब वह घर लौट रहा था तो उसकी अंकू, विनय, अंकित, चुवाड़ी, अतुल और विशाल के साथ किसी बात को लेकर चुवाड़ी स्थित पेट्रोल पंप के पास ओवर टेक को लेकर कहासुनी हो गई. अंकू, विनय और अंकित भटियात उपमंडल के तहत कामन गांव के निवासी हैं. जबकि अतुल, चुवाड़ी का रहने वाला और विशाल लाहड़ी का निवासी है. आरोप है कि आरोपियों ने इस दौरान निखिल की कार पर पथराव कर दिया. जिसके बाद निखिल कार में अपने घर की ओर रवाना हो गया, लेकिन लाहड़ू के पास उसकी कार अचानक खराब हो गई. जिसके बाद निखिल ने चुवाड़ी में रहने वाले अपने रिश्तेदार को फोन किया और रिश्तेदार ने उसे चुवाड़ी में ही उसके पास रुक जाने को कहा.

चुवाड़ी में हत्याकांड (ETV Bharat)

झगड़े के बीच चाकू से किया वार

आरोप है कि इस बीच आरोपियों ने भी उसे फोन करके बुलाया और जतरून में रेन शेल्टर के पास आरोपी और निखिल मिल गए. यहां पर निखिल और आरोपियों के बीच खूब झगड़ा हुआ. इसी बीच आरोपियों ने निखिल पर चाकू से वार कर दिया और वो मौके से फरार हो गए. जख्मी हालत में निखिल वहां से चला गया और फोन पर अपने रिश्तेदार को अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद उसके रिश्तेदार फौरन वहां आए और निखिल को नूरपुर अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर हालात होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद निखिल को आगे रेफर कर दिया. जिसके बाद गंभीर रूप में घायल निखिल को लेकर रिश्तेदार पठानकोट स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे. जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने अमृतसर रैफर कर दिया. जिसके बाद रास्ते में ही निखिल ने दम तोड़ दिया.

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि चुवाड़ी पुलिस थाने के तहत जतरून में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: फेसबुक पर नाबालिग से की दोस्ती, दुष्कर्म का वीडियो परिवार को भेजकर किया ब्लैकमेल

ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

ये भी पढ़ें: सोलन के अर्की में बारिश ने मचाई तबाही, अचानक बाढ़ जैसे बने हालात...मौके पर मची अफरा-तफरी

ये भी पढ़ें: फ्लैश फ्लड से लाहौल के नाले में आई बाढ़, उदयपुर-तांदी सड़क पर आया मलबा, 7 घंटे तक फंसी रही गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details