ETV Bharat / state

2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में जश्न मनाएगी सुक्खू सरकार, इन नेताओं को किया जाएगा आमंत्रित - SUKHU GOVT PROGRAM

सुक्खू सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में समारोह का आयोजन करेगी. इसमें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा

समारोह की तैयारी को लेकर बैठक करते सीएम सुक्खू
समारोह की तैयारी को लेकर बैठक करते सीएम सुक्खू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 7:43 PM IST

शिमला: हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को 11 दिसंबर को दो साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इस दिन बिलासपुर में सुबह 10.30 बजे समारोह आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली जाने से पहले समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की.

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'समारोह के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी को आमंत्रित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सभी मंत्रीगण, कांग्रेस विधायक, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नेता और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे. बिलासपुर में रैली का समय सुबह 10:30 बजे तय किया गया है. कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारी अभी से काम शुरू कर दें, ताकि इसे सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जा सके. बिलासपुर में कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि समारोह के दिन लागों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें. जिला प्रशासन कार्यक्रम के लिए पर्याप्त पार्किंग का प्रबंध करे और साफ-सफाई के साथ-साथ शौचालयों की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए.

सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'इस दौरान राज्य सरकार अपने दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता के सामने रखेगी और व्यवस्था परिवर्तन से लोगों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को रेखांकित किया जाएगा. सभी विभागों में वर्तमान राज्य सरकार ने कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं, जिनका लोगों को लाभ मिल रहा है. राज्य सरकार ने विभागों को डिजिटाइज करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने सूचना एवं जन संपर्क विभाग को सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर एक डॉक्यूमेंट्री तैयार करने के निर्देश दिए है.'

ये भी पढ़ें: "CM सुक्खू अपने करीबियों को कर रहे एडजस्ट, मेडिकल कॉलेज में योगा टीचर लगाने के लिए तैयार किए गए विशेष नियम"

शिमला: हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को 11 दिसंबर को दो साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इस दिन बिलासपुर में सुबह 10.30 बजे समारोह आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली जाने से पहले समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की.

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'समारोह के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी को आमंत्रित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सभी मंत्रीगण, कांग्रेस विधायक, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नेता और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे. बिलासपुर में रैली का समय सुबह 10:30 बजे तय किया गया है. कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारी अभी से काम शुरू कर दें, ताकि इसे सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जा सके. बिलासपुर में कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि समारोह के दिन लागों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें. जिला प्रशासन कार्यक्रम के लिए पर्याप्त पार्किंग का प्रबंध करे और साफ-सफाई के साथ-साथ शौचालयों की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए.

सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'इस दौरान राज्य सरकार अपने दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता के सामने रखेगी और व्यवस्था परिवर्तन से लोगों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को रेखांकित किया जाएगा. सभी विभागों में वर्तमान राज्य सरकार ने कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं, जिनका लोगों को लाभ मिल रहा है. राज्य सरकार ने विभागों को डिजिटाइज करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने सूचना एवं जन संपर्क विभाग को सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर एक डॉक्यूमेंट्री तैयार करने के निर्देश दिए है.'

ये भी पढ़ें: "CM सुक्खू अपने करीबियों को कर रहे एडजस्ट, मेडिकल कॉलेज में योगा टीचर लगाने के लिए तैयार किए गए विशेष नियम"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.