शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार सुबह से मौसम खराब बना हुआ है. दोपहर बाद अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया. वहीं बर्फबारी देखने के लिए भारी संख्या में सैलानी अटल टनल पहुंचे हुए हैं और बर्फ के बीच में मस्ती भी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक हल्का सा ही हिमपात नॉर्थ पोर्टल पर हुआ है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही मनाली से अटल टनल की ओर जारी रखी गई है. हिमपात अधिक होने पर वाहनों की आवाजाही को भी रोक दिया जाएगा.
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी कर दी थी. हिमपात देखने की चाहत में सुबह से ही सैलानी अटल टनल का रुख कर रहे थे. दोपहर बाद अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल सहित लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई. कुछ समय बाद सोलंगनाला में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. सैलानी सोलंगनाला में भी बर्फबारी के बीच खूब मस्ती करते नजर आए. बर्फबारी के कारण पारा गिर सकता है और ठंड बढ़ सकती है.
जगह-जगह पर पुलिस जवान तैनात
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'सोलंगनाला तक हिमपात शुरू हो गया है और अभी तक वाहनों की आवाजाही सुचारु है. जगह-जगह पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, ताकि सैलानियों को ट्रैफिक जाम की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.' बता दें कि शनिवार को ही अटल टनल को पर्यटकों के लिए बहाल किया गया था. अब एक बार फिर से बर्फबारी होने से अटल टनल को पर्यटकों के लिए बंद किया जा सकता है. बर्फबारी के बाद से मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती हैं. इससे पर्यटन कारोबार के बढ़ने की उम्मीद है.
ऐसा रहेगा मौसम
वहीं, मौसम विभाग शिमला के मुताबिक सोमवार को उच्च और मध्यवर्ती क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती हैं. वहीं, मंगलवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है, जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा.