हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chamba Landslide: भरमौर के सियूंका गांव में लैंडस्लाइड, दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त - Himachal weather update

Chamba Landslide: चंबा जिले में भरमौर के सियूंका गांव में बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में दो मंजिला मकान आकर क्षतिग्रस्त हो गया. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 6:55 PM IST

चंबा: जिला चंबा के भरमौर उपमंडल में हुई बारिश नुकसानदायक साबित हुई है. शनिवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत रूणूहकोठी के सियूंका गांव में बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आकर मकान क्षतिग्रस्त हो गया. यह मकान चुहडू राम का बताया जा रहा है. गनीमत रही कि जिस वक्त घटना हुई, उस दौरान परिवार के सभी सदस्य चंबा गए हुए थे. सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है और प्रशासन व राजस्व विभाग को भी सूचना दे दी है.

इस बारे में जानकारी ग्राम पंचायत रूणूहकोठी के प्रधान शुभकर्ण सिंह ने दी है. जानकारी के अनुसार शनिवार को रूणूहकोठी पंचायत के सियूंका गांव में चुहडू राम का मकान भूस्खलन की जद में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है. युवा आजाद क्लब सामरा के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि मलबे से दो मंजिला मकान को भारी नुकसान पहुंचा है और भीतर रखा सामान भी मलबे में दब गया है.

लैंडस्लाइड में दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त

उन्होंने आरोप लगाया है कि यहां पर ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य के दौरान निकले मलबे को यहां फेंक दिया था. जिससे भारी बारिश के कारण यहां यह मलबा नीचे की ओर आ गया और मकान के साथ-साथ लोगों की जमीनों और पेड़ों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा पूर्व में ग्रामीणों ने ठेकेदार से यहां सड़क निर्माण के लिए की गई कटिंग के चलते प्रोटेक्शन वर्क और डंगे लगाने की मांग रखी थी. ताकि मलबे से यहां पर नुकसान ना हो और ग्रामीणों की जमीन भी महफूज रहे.

उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा यहां फेंके गए मलबे के कारण यह नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि मकान मालिक अपने परिवार के सदस्यों के साथ रूटीन चेकअप के लिए चंबा गया हुआ है, जिन्हें घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. बता दें कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जबकि यहां पहाड़ों पर हिमपात का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के कुल्लू में एवलांच, बर्फ की सफेद चादर से ढकी लाहौल घाटी, सरवरी नाले की चपेट में आई पार्किंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details