नई दिल्ली:सड़क पर रील बनाने वाले जरा ध्यान से इस खबर को पढ़ें, दिल्ली में SUV गाड़ी से स्टंट करने और रील बनाने वाले युवक पर पुलिस ने भारी भरकम चालान काट दिया. रील बनाने वाले युवक को दो सौ, चार सौ, नहीं बल्कि पूरे 12 हजार रुपये चालान के रूप में भरने पड़े.
सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज आपकी जेब खाली कर सकती है साथ ही आप पर पुलिसिया कार्रवाई पर हो सकती है. बुधवार को एक काली महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी का वीडियो X(ट्विटर) पर वायरल हो रहा था, गाड़ी का ड्राइवर बिजी रोड पर खतरनाक स्टंट कर रहा था, साथ ही गाड़ी में ब्लैक शीशे भी लगाये गए थे. वीडियो संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच शुरू की गई, जांच में पता चला कि वीडियो शास्त्री पार्क रेड लाइट के पास युधिष्ठिर ब्रिज से पहले बनाया गया है.
डीसीपी जॉय टीर्की ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान गाजियाबाद के कौशांबी निवासी 22 वर्षीय अंशुल चौधरी के तौर पर हुई है. शास्त्री पार्क थाना पुलिस टीम ने इलाके में गाड़ी की खोज करने के लिए एसआई रॉकी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने इलाके में छानबीन कर गाड़ी की पहचान की. गाड़ी में फैंसी नंबर प्लेट के साथ ही जेड-ब्लैक टिंटेड ग्लास लगा पाया गया.