दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

SUV में बैठकर भरे ट्रैफिक में कर रहा था स्टंट, पुलिस ने पकड़ा और काट दिया 12 हजार का चालान - suv car stunt dungi traffic - SUV CAR STUNT DUNGI TRAFFIC

Challan of 12 thousand on making Reel: बुधवार को एक काली महिंद्रा स्कॉर्पियो (Action on SUV stunt viral reel) एसयूवी का वीडियो X(ट्विटर) पर वायरल हो रहा था, गाड़ी का ड्राइवर बिजी रोड पर खतरनाक स्टंट कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने युवक को ढूंढा और गाड़ी को बरामद कर उस पर 12 हजार रुपये का चालान काट दिया.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 12:46 PM IST

नई दिल्ली:सड़क पर रील बनाने वाले जरा ध्यान से इस खबर को पढ़ें, दिल्ली में SUV गाड़ी से स्टंट करने और रील बनाने वाले युवक पर पुलिस ने भारी भरकम चालान काट दिया. रील बनाने वाले युवक को दो सौ, चार सौ, नहीं बल्कि पूरे 12 हजार रुपये चालान के रूप में भरने पड़े.

सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज आपकी जेब खाली कर सकती है साथ ही आप पर पुलिसिया कार्रवाई पर हो सकती है. बुधवार को एक काली महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी का वीडियो X(ट्विटर) पर वायरल हो रहा था, गाड़ी का ड्राइवर बिजी रोड पर खतरनाक स्टंट कर रहा था, साथ ही गाड़ी में ब्लैक शीशे भी लगाये गए थे. वीडियो संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच शुरू की गई, जांच में पता चला कि वीडियो शास्त्री पार्क रेड लाइट के पास युधिष्ठिर ब्रिज से पहले बनाया गया है.

डीसीपी जॉय टीर्की ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान गाजियाबाद के कौशांबी निवासी 22 वर्षीय अंशुल चौधरी के तौर पर हुई है. शास्त्री पार्क थाना पुलिस टीम ने इलाके में गाड़ी की खोज करने के लिए एसआई रॉकी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने इलाके में छानबीन कर गाड़ी की पहचान की. गाड़ी में फैंसी नंबर प्लेट के साथ ही जेड-ब्लैक टिंटेड ग्लास लगा पाया गया.

डीसीपी ने बताया कि वाहन चालक की पहचान अंशुल चौधरी के तौर पर हुई. आरोपी को पकड़कर गाड़ी के साथ शास्त्री पार्क थाने लाया गया. कार्रवाई के लिए मधु विहार सर्कल के जेडओ एएसआई रामकेश को भी बुलाया गया, कांस्टेबल राहुल के साथ उन्होंने गाड़ी का निरीक्षण कर मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन पाया. वाहन चालान के खिलाफ 12 हजार रुपए का चालान काटा गया है, इसके साथी वहां पर लगा रंगीन शीशे भी मौके पर हटा दिए गए.

डीसीपी ने कहा कि सभी नागरिकों विशेष रूप से युवाओं को सलाह दी जाती है कि वो इस तरह की लापरवाही नहीं करें, जिम्मेदारी से व्यवहार करें और सोशल मीडिया का अच्छा उपयोग करें.

ये भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो में होली खेलने वाली लड़कियों की बढ़ी मुसीबत, DMRC ने पुलिस को वीडियो की जांच के लिए कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details