CHAITRA NAVRATRI 2024।एक दिन बाद यानि कि 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है, इस दिन मंगलवार है. 17 अप्रैल को नवमी तिथि होगी, मतलब इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे 9 दिन की है. ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ होता है. इस नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.
9 दिन में माता के नौ स्वरूपों की पूजा
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से शुरू हो रही है. 9 अप्रैल से ही नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी. जिसमें पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, चौथे दिन मां कुष्मांडा, पांचवें दिन मां स्कंदमाता, छठे दिन मां कात्यायनी, सातवें दिन मां कालरात्रि, आठवें दिन मां महागौरी और नौवें दिन देवी सिद्धिदात्री, इस तरह से नौ दिन में माता के 9 स्वरूपों की पूजा आराधना नवरात्रि में की जाती है.
घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं माता
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि जब नवरात्रि में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आती हैं, तो ये शुभ संकेत नहीं हैं. ज्योतिष आचार्य कहते हैं की अगर नवरात्रि की शुरुआत शनिवार और मंगलवार से होती है, तो माता घोड़े पर सवार होकर आती हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के घोड़े पर सवार होकर आने से कई संकेत मिलते हैं. जैसे राजनीतिक उथल-पुथल मचेगा, प्राकृतिक आपदाएं आएंगी, अल्प वर्षा के भी योग बनेंगे, छुटपुट वर्षा होगी, फसलों पर कीट पतंगे लगेगी. खींचातानी मची रहेगी, उथल-पुथल मचा रहेगा. कुल मिलाकर सब कुछ शांति से नहीं चलेगा.
चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि में शुभ मुहूर्त को लेकर ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत तो 8 अप्रैल को रात्रि से ही हो जाएगी, लेकिन 9 अप्रैल को रात 8:30 पर यह समाप्त होगा, चूंकि उदया तिथि माना जाता है, इसलिए नवरात्रि 9 अप्रैल को होगी और कलश स्थापना भी 9 अप्रैल को ही की जाएगी. इस दिन सुबह 5:52 से लेकर के 10:04 तक कलश स्थापना का सुबह सुबह शुभ मुहूर्त है. इसके बाद 11:45 से दोपहर 12:35 तक घटस्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त भी है.
यहां पढ़ें... |