बलौदाबाजार: सीजीपीएससी परीक्षा 2023 में फर्स्ट रैंक लाने वाले रविशंकर वर्मा ने बलौदाबाजार कलेक्टर से मुलाकात की. सौजन्य मुलाकात के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने रविशंकर वर्मा को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी. मुलाकात के दौरान टॉपर रविशंकर वर्मा के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा.
कलेक्टर से मिले टॉपर रविशंकर वर्मा:मुलाकात के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने रविशंकर वर्मा को नवाचार कार्यक्रम ''हम होंगे कामयाब'' से जुड़ने और युवाओं का मार्गदर्शन करने की गुजारिश की. कलेक्टर सर के अनुरोध को स्वीकार करते हुए रविशंकर वर्मा ने कहा कि युवाओं को परीक्षा की तैयारी और उनके मोटिवेशन के लिए तैयार हैं. अपने अनुभवों को भी वो परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ साझा करेंगे. रविशंकर वर्मा वर्तमान में कोरिया जिले में रोजगार अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं.
बलौदाबाजार कलेक्टर से मुलाकात (ETV Bharat)
''पारदर्शिता से हुई परीक्षा'': रविशंकर वर्मा ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात के दौरान सीजीपीएससी परीक्षा के परिणामों पर चर्चा की. वर्मा ने कहा कि वो इस बार के परीक्षा परिणाम से पूरी तरह संतुष्ट हैं. विशेष रूप से परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर. रविशंकर वर्मा ने यह बताया कि पिछले कुछ वर्षों में सीजीपीएससी की छवि कुछ हद तक धूमिल हुई. इस बार आयोग ने परीक्षा के संचालन में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतते हुए परिणामों में विश्वास बहाल किया.
पारदर्शिता से परीक्षा का आयोजन युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास पैदा करता है. पारदर्शिता के अभाव में हताशा और शंका का माहौल उत्पन्न होता है. यह शंका संस्थान के प्रति नकारात्मक मानसिकता को जन्म देती है. पारदर्शिता से परिणाम जारी होने के कारण आज सरकार और सीजीपीएससी जैसे संस्थानों पर पुनः विश्वास बढ़ा है. :रविशंकर वर्मा, सीजीपीएससी टॉपर
परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से अपील:रविशंकर वर्मा ने कहा कि वो भविष्य में इस प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं. उनका मानना है कि यदि परीक्षा प्रक्रिया में निरंतर सुधार होते रहे तो यह छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बनेगा और राज्य के विकास में योगदान देने वाले सक्षम अधिकारियों की संख्या में वृद्धि होगी. परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी चाहिए कि वो मेहनत के साथ आगे बढ़ें.