कवर्धा: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने 28 नवंबर को CGPSC 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बलौदाबजार जिले के रविशंकर वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं इस परीक्षा में कबीरधाम जिले के युवाओं ने भी बाजी मारी है और जिले का नाम रोशन किया है.
शशांक शर्मा को 8वां रैंक: शशांक शर्मा कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम निगापुर के आश्रित गांव खगेश के रहने वाले हैं. उन्होंने बिलासपुर में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की और आज इस मुकाम को हासिल किया है.
शशांक शर्मा का सीजीपीएससी में 8वां रैंक (ETV Bharat Chhattisgarh)
सीजीपीएससी में थर्ड अटेम्प्ट में चयन:ETV भारत की टीम शशांक शर्मा के गांव खगेश पहुंची और उनसे बातचीत की. शशांक शर्मा ने बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था. पहले दो प्रयास में सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं माना. बिलासपुर में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की.
मेरे प्रेरणा स्रोत मम्मी पापा हैं. मुझे हमेशा प्रेरित किया. दो बार असफलता मिलने पर भी मुझे हौसला देते रहे- शशांक शर्मा, सीजीपीएससी 8th टॉपर
युवाओं को शशांक की सलाह: शशांक ने बताया कि दोस्तों के साथ स्टडी की. टीचर ने भी साथ दिया और मदद की. जब भी डीमोटिवेट होता था, तब मेरे सीनियर मुझे गाइड करते थे. मेरी एक कमजोरी थी कि मैं असफलताओं से बहुत ज्यादा निराश हो जाता था, लेकिन दोस्तों ने हमेशा साथ दिया. इसलिए मैं पढ़ाई में जुटा रहा और आज यह समय आया है कि मुझे सफलता मिली.
कवर्धा के शशांक का सीजीपीएससी में 8वां रैंक (ETV Bharat Chhattisgarh)
मैं सभी से बोलना चाहूंगा की असफलताओं से निराशा तो होती है, लेकिन हमें वापस कामयाबी की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए. हम मेहनत करते रहे तो एक दिन सफलता जरूर मिलती है: शशांक शर्मा
शशांक की सफलता पर परिजन खुश: शशांक की कामयाबी से पूरा परिवार खुश है. शशांक के पिता दिनेश शर्मा ने कहा कि बेटे के लगातार प्रयास से यह सफलता मिली है. परिवार बहुत खुश है.