सीजी बोर्ड के 10वीं 12वीं टॉपर्स को मिलेंगे 2 लाख, श्रम मंत्री ने की घोषणा, श्रमिकों के बच्चों का अलग से होगा सम्मान - CGBSE Toppers get Rs 2 lakh - CGBSE TOPPERS GET RS 2 LAKH
CGBSE Toppers Get Rs 2 lakh छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं टॉपर्स को 2-2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.इस बात की घोषणा उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने की है.Chief Minister Noni Babu Meritorious Students Scheme
सीजी बोर्ड के 10वीं 12वीं टॉपर्स को मिलेंगे 2 लाख (ETV Bharat Chhattisagrh)
कोरबा :छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं 2-2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि छत्तीसगढ़ सरकार देगी. वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने इस बात की घोषणा की है. इस दौरान श्रम मंत्री ने फोन कर टॉपर्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. श्रम मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत मेधावी छात्रों को इनाम की राशि दी जाएगी.
चेक के रूप में मिलेगी राशि :ऐसे बच्चे जो छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संतान हैं. जो माध्यामिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं में टॉप मेरिट सूची में शामिल हुए हैं. ऐसे श्रमिकों के प्रत्येक बच्चो को मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 1 लाख नकद राशि और 1 लाख रुपए दो पहिया वाहन खरीदने के लिए दिए जाएंगे.ये राशि चेक के माध्यम से दी जाएगी.
श्रमिक परिवार के बच्चों का अलग से सम्मान :उद्योग मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान मेरिट सूची में 10 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जिनके पालक श्रमिक हैं. अब उन छात्र-छात्राओं का प्रदेश सरकार की तरफ से सम्मान किया जाएगा. प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने ऐसे सभी टॉपर्स से फोन पर बात की, उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. श्रम विभाग सभी 10 टॉपर्स को प्रोत्साहन स्वरुप दो-दो लाख रुपये का चेक देगा. यह चेक उन्हें आचार संहिता के हटते ही दिया जाएगा. श्रम मंत्री ने कहा कि इस राशि में एक लाख रुपए उनके आगे की पढ़ाई के लिए होंगे जबकि शेष एक लाख दो पहिया वाहन के लिए दिया जाएंगे
किन श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा सम्मान ?:कक्षा 10वीं में मेरिट सूची में आने वाले पंजीकृत श्रमिक के बच्चे रायगढ़ की बबिता पटेल, जांजगीर की करुणा कैवर्ट, बालोद की पदमनी, जिज्ञासा, तोषण कुमार, महासमुंद की देनीशा प्रधान, राजनांदगांव की वंशिका साहू, बलरामपुर की अंशिका गुप्ता और कक्षा 12वीं में मेरिट सूची में आने वाले धमतरी के समीर कुमार, बालोद के खोमेंद्र कुमार को राशि दी जाएगी.