रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यामिक शिक्षा मण्डल की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 75.61 फीसदी रहा. इस सत्र में 3,40,220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 और बालकों का प्रतिशत 71.12 है. इस साल भी 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों ने बाजी मारी है.
जशपुर की सिमरन ने किया प्रदेश में टॉप: जशपुर जिले की स्टूडेंट सिमरन शब्बा ने 10वीं बोर्ड में टॉप किया है. सिमरन को 99.50 फीसदी नंबर मिले हैं. गरियाबंद जिले के होनिशा ने 10वीं में दूसरा स्थान हासिल किया है. होनिशा को 98.83 फीसदी नंबर मिले हैं. जशपुर को श्रेयांश कुमार यादव को तीसरा स्थान मिला है. श्रेयांश को 98.33 फीसदी नंबर मिले हैं.
10वीं बोर्ड का रिजल्ट यहां देखें:सभी स्टूडेंटछत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं. वेबसाइट में रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपनी कक्षा का चयन करना होगा. जिसके बाद रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी, नाम और अन्य विवरण दर्ज करना होगा. जिसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. सभी छात्र अपने रिजल्ट को भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड और सेव भी कर सकते हैं. ऑनलाइन जारी की गई मार्कशीट केवल एक अस्थाई मार्कशीट है. मूल दस्तावेज छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा संबंधित स्कूलों को भेजा जाएगा. बाद में छात्र अपना मार्कशीट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.
जशपुर की सिमरन ने किया प्रदेश में टॉप: जशपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा सिमरन शब्बा ने छत्तीसगढ़ हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप किया है. पढ़ाई को लेकर के सिमरन ने बताया कि वह रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी. ईटीवी भारत से सिमरन के पिता ने भी बात की. उन्होंने कहा, "बेटी जो भी करना चाहे उसे सहयोग दिया जाएगा. बेटी ने जो परिणाम दिया है, निश्चित तौर पर उससे हम लोगों का मस्तिष्क गर्व से ऊपर उठ गया है."