रायपुर :छत्तीसगढ़ में जल्द ही 10वीं और 12वीं सीजीबीएसई परीक्षा के रिजल्ट घोषित होंगे. सूत्रों की माने तो दोनों ही कक्षाओं के नतीजे अगले महीने यानी मई की 10 तारीख तक आ सकते हैं. जिन परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं का एग्जाम दिया है, वो cbgse.nic.in या results.cg.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजों को चेक कर सकते हैं.
2023 में कब हुए थे रिजल्ट जारी : आपको बता दें कि सीबीजीएसई 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी. जबकि 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित गुई थी.वहीं साल 2023 की बात करें तो 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 2 से 24 मार्च और 12वीं की परीक्षा 1 से 31 मार्च तक आयोजित हुई थी. साल 2023 में सीजीबीएसई के नतीजे 14 मई को घोषित किए गए थे.
परीक्षार्थी कैसे करें अपना रिजल्ट चेक : सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जो छात्र इंटरनेट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं,उनके नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
स्टेप 1: पहले चरण में छात्रों को सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर 'कक्षा 10' या 'कक्षा 12' परिणाम लिखा हो तो उस लिंक पर क्लिक करें.