छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में किन बातों का रखें ध्यान, धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय से जानिए

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ईटीवी भारत से बातचीत में धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस सम्बंध में चर्चा की.

CG Police Constable Recruitment 2024
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

धमतरी :छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक के 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. धमतरी जिले के रुद्री स्थित पुलिस ग्राउंड में 16 नवम्बर से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने अभ्यर्थी पहुंच रहे है. ईटीवी भारत से बातचीत में धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने पुलिस भर्ती की प्रक्रिया, जिले में लॉ एंड ऑर्डर और अवैध धान खरीदी पर कानून व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा की है.

5967 पदों पर निकली आरक्षक भर्ती : छत्तीसगढ़ में 5967 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें धमतरी जिले के लिए 108 पद भी शामिल हैं. धमतरी में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 16 नवम्बर से शुरू हो गई है, जो 22 दिसम्बर तक चलेगी. इस दौरान धमतरी में बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी जिलों के अलावा रायपुर रेल, एमटी पुल, नेताजी सुभाष अकादमी, माना पीटीएस के लिए आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

धमतरी एसपी ने बताई आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया (ETV Bharat Chhattisgarh)

आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया जानिए : पुलिस लाइन में आयोजित भर्ती के दौरान दस्तावेज जांच के लिए 24 काउंटर बनाए गए हैं. सबसे पहले अभ्यर्थियों ने अपना दस्तावेज चेक करवाना होता है. इसके बाद फ्लेट फुट और घुटनों की जांच हड्डी रोग चिकित्सक से कराई जाती है. इसके बाद सीना और ऊंचाई की जांच होती है. नाप जोख में सही पाए जाने पर अभ्यर्थी आगे के लिए क्वालिफाई होता है. इसके बाद लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, दौड़ जैसे इवेंट होते हैं. सभी के लिए समय और अंक निर्धारित किया गया है.

युवा अभ्यर्थियों को दिशा निर्देश देते धमतरी एसपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है. सभी इवेंट कम्प्यूटरीकृत है. दौड़, कूद भी कम्प्यूटराइज है. भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए बस स्टैंड से लेकर पुलिस ग्राउंड तक पहुंचने के लिए पर्याप्त तैयारी की गई है. पार्किंग सहित खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. पुलिस लाइन में काउंटर रखा गया है. लाइन के सामने भोजन की व्यवस्था की गई है. : आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक, धमतरी

युवाओं ने भर्ती प्रकिया में लिया हिस्सा (ETV Bharat Chhattisgarh)
असफल होने वाले अभ्यर्थियों को एसपी का संदेश : चर्चा के दौरान एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने भर्ती प्रक्रिया में किसी कारण से असफल होने वाले अभ्यर्थियों को कहा कि वे हिम्मत न हारें, मंजिले और भी हैं. प्रयास करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी.
दौड़ में खुद को आजमाते अभ्यर्थी (ETV Bharat Chhattisgarh)

अवैध धान परिवहन पर है नजर : धमतरी जिला ओडिशा बॉर्डर से लगा हुआ है. प्रदेश में इन दिनों धान की खरीदी भी की जा रही है. इस दौरान धान के अवैध परिवहन की शिकायत भी मिलती है. धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा है कि धमतरी और ओडिशा बार्डर के बीच चेक पॉइंट लगाए गए हैं. सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित भी किया गया है. अवैध धान परिवहन पर नजर रखी जा रही है.

गोला फेंक में दिखा युवाओं का दम (ETV Bharat Chhattisgarh)

कानून व्यवस्था में हुई है सुधार :एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने लॉ एंड ऑर्डर पर कहा कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का प्रयास रहता है कि जहां से भी शिकायत मिले, फौरन कार्रवाई की जाए. पिछले साल की तुलना में इस साल के आंकड़ों को देखा जाए तो अपराध के ग्राफ कम हुए हैं. अवैध गांजा, शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

किसान इस उन्नत तकनीक से करें आंवले की खेती, मिलेगी भरपूर पैदावार
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन, फिर घिरे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
अंबिकापुर की इंटर्न डॉक्टर ने की खुदकुशी, सिम्स के हॉस्टल में दी जान
Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details