रायपुर:5967 रिक्त पदों पर जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती शारीरिक योग्यता तथा दक्षता परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2024 से प्रदेश के कुल 9 जिलों में होगा. जिन जिलों में फिजिकल परीक्षा ली जाएगी उसमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोण्डागांव शामिल हैं. गृह विभाग की ओर से बताया गया है कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 4 नवंबर 2024 से पुलिस विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीख निकली, जानिए कहां देनी है आपको परीक्षा - CG POLICE CONSTABLE EXAM DATE
जिला पुलिस बल में आरक्षक पद पर होने वाली भर्तियों के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीख 16 नवंबर तय की गई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 25, 2024, 11:04 PM IST
आरक्षक पद पर निकली थी बंपर वैकेंसी: कुल 9 जिलों में फिजिकल टेस्ट की परीक्षा पुलिस विभाग की ओर से ली जाएगी. गृह विभाग की ओर से जारी की गई सूचना में कहा गया है कि वो पूरी जानकारी के लिए पुलिस विभाग की वेबसाइट जरुर चेक करें. फिजिकल टेस्ट के वक्त मांगे गए दस्तावेजों को लेकर सेंटर पर पहुंचे. फिजिकल टेस्ट के लिए पुलिस विभाग की ओर से शेड्यूल भी जारी किया गया है. आवेदकों से कहा गया है कि वो पूरी जानकारी https://cgpolice.gov.in/en/recruitments पर जाकर सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती: विभाग की ओर से कुल 5967 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए विभाग की ओर से 4 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था. आवेदकों से 1 जनवरी 2024 से 6 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगाए गए. भर्ती के लिए पहले चरण में दस्तावेजों की जांच, फिजिकल फिटनेश की जांच की जाएगी. जिन जिलों में फिजिकल टेस्ट आयोजित किए गये हैं वो जिले हैं रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर एवं कोण्डागांव.