छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 586 मतदान केंद्रों पर वोटिंग - CG PANCHAYAT POLL

बेमेतरा में ग्राम सरकार चुनने के लिए वोटिंग हुई.

PANCHAYAT POLL VOTING UPDATE
बेमेतरा पंचायत चुनाव में वोटिंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 6:18 AM IST

Updated : Feb 17, 2025, 2:17 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा और नवागढ़ क्षेत्र में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले फेज की वोटिंग हो रही है. कुल 586 मतदान केंद्रों पर कुल 3,08,620 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आएंगे. बेमेतरा कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम का दावा किया है. सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी.

बेमेतरा विकासखंड: अब बात करते हैं बेमेतरा विकासखंड की चुनावी फैक्ट फाइल की. इसके जरिए हम जान सकते हैं कि बेमेतरा में पंचायत चुनाव में कितने ग्राम पंचायत हैं. कितने वार्ड हैं और कितने मतदान केंद्र हैं.

ग्राम पंचायत: 108

वार्ड: 1410

मतदान केंद्र: 285

पुरुष मतदाता: 76,466

महिला मतदाता: 75,558

कुल मतदाता: 1,52,024

नवागढ़ विकासखंड: नवागढ़ विकासखंड की चुनावी फाइल के बारे में बात करें तो यहां कुल 111 ग्राम पंचायतों की सरकार को चुनने के लिए वोटिंग हो रही है.

ग्राम पंचायत: 111

वार्ड: 1389

मतदान केंद्र: 301

पुरुष मतदाता: 78,982

महिला मतदाता: 77,614

कुल मतदाता: 1,56,596

वोटिंग के लिए फुलप्रूफ इंतजाम: वोटिंग के लिए फूल प्रूफ इंतजाम किए गए हैं. मतदान कर्मियों से लेकर वोटर्स को कोई दिक्कत न हो इसका ख्याल रखा गया है. शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हो इसके लिए सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. सुरक्षा को टाइट किया गया है. जिससे चुनाव में किसी तरह की कोई बाधा न आ सके

छत्तीसगढ़ में हादसों का रविवार, रायपुर में ट्रक ड्राइवर जिंदा जला, जीपीएम में बाइक सवार की मौत

गौरेला में महिला टीचर पर प्रधान पाठक को पीटने का आरोप, शिक्षा विभाग ने कही जांच की बात

बेमेतरा के जेवरी में ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार

Last Updated : Feb 17, 2025, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details