गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत वोटिंग जारी है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में सुबह से मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है. कुल 120 पोलिंग सेंटर्स पर वोटिंग चल रही है. जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एव पंच के लिए लोग अपना फैसला बैलेट बॉक्स में कैद कर रहे हैं.
41 ग्राम पंचायतों में हो रही वोटिंग: जिले में कुल 41 ग्राम पंचायतों में वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग है. इसलिए सुबह से ही वोटर्स मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. जनपद पंचायत सदस्य के 12, सरपंच के 41 और पंच के 616 पदों के लिए लोग वोटिंग कर रहे हैं.
वोटिंग से जुड़ी बड़ी जानकारी: जिले में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतपत्र का रंग गुलाबी निर्धारित किया गया है. जबकि जनपद पंचायत सदस्य के मतपत्र का रंग पीला तय किया गया है. सरपंच के मतपत्र का रंग नीला और पंच के लिए मतपत्र का रंग सफेद रखा गया है.