मंत्री टंकराम वर्मा ने किया तीज मिलन का आयोजन, कहा - कांग्रेस की कॉपी नहीं, सदियों से चली आ रही परम्परा - Tankaram Verma organized Teej Milan
छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने सोमवार को तीज मिलन समारोह का रायपुर में आयोजन किया था. मंत्री ने अपने शासकीय निवास पर ये आयोजन किया. इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि ये परम्परा कांग्रेस की कॉपी नहीं है, ये सदियों पुरानी परम्परा है.
रायपुर: मंत्री टंकराम वर्मा के रायपुर स्थित शासकीय निवास पर सोमवार को तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में रायपुर सहित दूसरे जिले से भी महिलाएं शामिल हुई. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई विधायक और नेता भी मौजूद रहे.
''सालों से चली आ रही परम्परा'':समारोह के दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पहले भी होते रहे हैं. मैं अपने क्षेत्र में आयोजन करता था, क्योंकि अब रायपुर में मेरा निवास है. इसलिए इस बार तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन यहां पर किया जा रहा है. ये समारोह कांग्रेस की कॉपी नहीं है. ये तो कालांतर से आयोजन होते आ रहा है. ये हमारी पुरानी परम्परा है."
महिला कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह: इस समारोह के दौरान बीजेपी की महिला कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित नजर आईं. उन्होंने भी तीज मिलन कार्यक्रम का आनंद लिया. एक महिला कार्यकर्ता ने कहा, "यह हमारा पारंपरिक त्योहार है, जिसे हम सालों से मनाते आ रहे हैं. आज भी यह आयोजन इसी कड़ी में है."
रमन सिंह और सीएम साय भी हुए शामिल:इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, "मुझे टंकराम वर्मा ने तीज मिलन के लिए निमंत्रण दिया था. मैं पड़ोस में रहता हूं उनके घर के उस पार मेरा घर है. मेरा दायित्व है कि सबसे पहले आकर आप सभी का स्वागत करूं, इसलिए मैं आज आप सबके बीच उपस्थित हूं." वहीं, तीजा मिलन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के निवास में स्थापित भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. उन्होंने तीजा मिलन समारोह में उपस्थित माता बहनों को तीजा की शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि इस तीजा मिलन समारोह में लोक कलाकार महादेव हिरवानी और उनके दल के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक संगीत और संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया.