बीजापुर:छत्तीसगढ़ जिला पंचायत में लेखपाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर कई भर्तियां निकाली गई है. बीजापुर जिला पंचायत में भी लेखपाल, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती शुरू की गई है. इसके लिए ऑफलाइन आवेदन 24 सितंबर से शुरू हो चुका है. अभ्यर्थी 10 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन को तय शुल्क के साथ ऑफलाइन जमा करना होगा.
लेखपाल पद के लिए योग्यता:लेखपाल पद के लिए आवेदनकर्ताओं के पास कम से कम 55 फीसद अंकों के साथ बीकॉम या एमकॉम की डिग्री होनी चाहिए. एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 50 प्रतिशत तय किया गया है. विकासखंड के लिए 12वीं या बीई स्तर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बीई, बीटेक या डिप्लोमा या फिर इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पासिंग मार्क्स होने चाहिए. उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती अधिसूचना में योग्यता संबंधी विवरण देख सकते हैं.
तकनीकी सहायक का वेतन और चयन प्रक्रिया: इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन उच्च माध्यमिक शिक्षा में प्राप्त प्रतिशत, शैक्षणिक योग्यता, सरकारी कार्य में अनुभव, कंप्यूटर प्रैक्टिकल टेस्ट, साक्षात्कार आदि के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार वेतन मिलेगा. इस पोस्ट के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष आयु फिक्स की गई है. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन:सबसे पहले विभाग के वेबसाइट bijapur.gov.in पर जाएं. मेन्यू बार में भर्ती या कैरियर सेक्शन का चयन करें. जिला पंचायत बीजापुर भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाउनलोड करें. सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और योग्य होने पर ही आवेदन करें. ऑफलाइन आवेदन में मांगी गई सभी जानकारी भरें. मांगे गए आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड या फिर संलग्न करें. निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें. आवेदन फॉर्म का निरीक्षण करें और त्रुटि होने पर सुधार करें. अंतिम रूप से जांच करने के बाद विभाग को फॉर्म भेजें.