छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा, गिरौदपुरी से दीपक बैज ने किया आगाज, सीएम साय ने कसा तंज - Nyay Yatra Deepak Baij - NYAY YATRA DEEPAK BAIJ
CG CONGRESS STARTS NYAY YATRA छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बलौदाबाजार जिले से न्याय यात्रा शुरू की. इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में नौ महीने पुरानी भाजपा सरकार की कथित विफलता को उजागर करना है.
बलौदाबाजार:शुक्रवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा सतनामी समुदाय के आस्था के केंद्र गिरौदपुरी से शुरू हुई, जहां 2 हजार से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता और नेता जुटे. पैदल मार्च शुरू करने से पहले कांग्रेस नेता ने शिवरीनारायण में भगवान राम और माता शबरी मंदिरों में पूजा अर्चना की.
दीपक बैज ने गिरौदपुरी में की पूजा अर्चना:दीपक बैज ने गिरौदपुरी धाम में भी पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई थी. दीपक बैज इस दौरान कांग्रेस नेताओं को रिचार्ज किया और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.
कांग्रेस की न्याय यात्रा 6 दिनों तक चलेगी: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा छह दिवसीय है. इस यात्रा का समापन 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में एक जनसभा के साथ होगा. दीपक बैज ने कहा कि लोग डर के साये में जी रहे हैं और यह यात्रा भाजपा शासित छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए है.
दीपक बैज ने कई मांगें रखी:दीपक बैज ने कहा कि, "यात्रा के दौरान हम कई मांगें उठाएंगे, जिसमें अमर गुफा (बलौदाबाजार) में सतनामी समुदाय द्वारा पूजे जाने वाले पवित्र प्रतीक 'जैतखाम' में तोड़फोड़ को लेकर सवाल शामिल है. इस तोड़फोड़ के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार किए गए निर्दोष लोगों की रिहाई भी इसमें शामिल है. वहीं कबीरधाम जिले के निवासी प्रशांत साहू की न्यायिक हिरासत में यातना के कारण मौत के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना भी शामिल है.''
सीएम साय ने कांग्रेस की न्याय यात्रा पर साधा निशाना: दुर्ग में कई कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस की न्याय यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 5 वर्षों का समय मिला था. 5 वर्षों में सरकार से आउट हो गए. अगर वे लोग अच्छा काम किए होते तो जनता उनको दोबारा सत्ता सौंपती. उनको आत्मचिंतन करने की जरूरत है.
गिरौदपुरी को संत और विद्वान बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि माना जाता है, जिन्होंने 'मनके मनके एक समान' का संदेश दिया था. गुरु घासीदास ने समाज में एकता, समानता और सद्भाव का संदेश दिया था. दीपक बैज ने कहा कि "गिरौदपुरी से यात्रा शुरू करके हम लोगों के बीच भाईचारे, एकता और अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ की कामना करते हैं." कांग्रेस की न्याय यात्रा 2 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेगी और यहां पर बड़ी सभा होगी.