छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लालपुर धाम पहुंचे मुख्यमंत्री साय, गुरु घासीदास बाबा को किया नमन - GURU GHASIDAS JAYANTI 2024

सतनामी समाज के संस्थापक गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर मुंगेली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए.

Guru Ghasidas Jayanti 2024
गुरु घासीदास बाबा की जयंती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 18, 2024, 7:07 PM IST

Updated : Dec 18, 2024, 9:08 PM IST

मुंगेली :गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर मुंगेली के लालपुर धाम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंच पर बाबा के अनुयायियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित उप मुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री दयाल दास बघेल का स्वागत किया.

गुरु गद्दी की पूजा करने पहुंचे मुख्यमंत्री : मुंगेली जिले के लालपुर धाम में गुरु घासीदास बाबा का मंदिर स्थित है. बुधवार को गुरु घासीदीस बाबा की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य मंत्रीगण गुरु गद्दी की पूजा करने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शांति के प्रतीक श्वेत ध्वत का ध्वजारोहण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 18वीं शताब्दी में जब ऊंच नीच, छुआ छूत चरम पर था, तब बाबा गुरुघासी दास जी का जन्म हुआ.

अनुयायियों ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत (ETV Bharat)

हमारी सरकार ने राम लला दर्शन योजना चला रही है, जिसमें 20 हजार से ज्यादा राम भक्त अयोध्या से रामलला का दर्शन करके आ चुके हैं. शिक्षा समाज के विकास का मूलमंत्र है. मैं समाज के लोगों से कहना चाहूंगा कि शिक्षा के लिए विशेष प्रयास करें : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

सीएम ने दी सौगात: सीएम ने गुरु घासीदास जयंती के मौके पर मुंगेली वासियों को सौगात दी. उन्होंने कंतेली गांव में नए महाविद्यालय खोलने और मोतिमपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की घोषणा की. इसके साथ ही मोतिमपुर-अमरटापू धाम के सौंदर्यीकरण के लिए भी सीएम ने भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में 18 लाख आवास पर मुहर लगाने का काम किया गया. प्रदेश में धान का 2 साल का बकाए बोनस की राशि किसानों के खाते में दी गई. पीएससी घोटाला की सीबीआई जांच हो रही है. पूरे प्रदेश में विकास के कार्य हो रहे हैं. मोतिमपुर-अमरटापू धाम में सन् 1996 से प्रतिवर्ष गुरुघासीदास जयंती पर गुरुपर्व मेला का आयोजन होता रहा है.

एसटी और एससी के विकास पर फोकस :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नारा "अब नहीं सहिबो, बदल के रहीबों' ने पूर्व की कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर फेंक दिया. देश के प्रधानमंत्री ने जो नारा दिया "सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास" ये भी बाबा जी के अनुरूप है. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री पूरे छत्तीसगढ़ में घूम घूमकर सायं सायं विकास कर रहे हैं.

मोदी की गारंटी में किए गए काफी वादों को हमारी सरकार ने एक वर्ष में पूरा करने का प्रयास किया है. हमारी सरकार का एसटी और एससी के विकास के लिए विशेष फोकस है. इसके लिए प्राधिकरण का भी गठन किया गया है : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"बाबा ने मनखे मनखे को जोड़ने किया काम" : इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि आज हम बाबा गुरु घासीदास जी की 268वीं जयंती मनाने के लिए जुटे हैं. बाबा जी के पास अलौकिक शक्ति थी. बाबा ने मनखे मनखे को जोड़ने का काम किया. हिंदुस्तान और छत्तीसगढ़ की धरती धन्य है, जहां बाबा गुरु घासीदास का जन्म हुआ.

केंद्रीय राज्य मंत्री और डिप्टी सीएम ने क्या कहा?: इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री और डिप्टी सीएम ने भी लोगों को संबोधित किया. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने समाज में मौजूद जातिगत विषमताओं को खत्म करने का काम किया है. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जयंती हर साल 18 दिसंबर को राज्य में उत्सव के रूप में मनाई जाती है. उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के जीवन दर्शन और समरसता के संदेश का उल्लेख करते हुए सभी लोगों से बाबा के बताए रास्ते पर चलने का आग्रह किया.खाद्यमंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास सतनाम पंथ के संस्थापक थे. उन्होंने मनखे-मनखे एक समान, आपसी भाईचारा एवं समरसता का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक हैं.

बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए घोषणा : इस दौरान गुरु घासीदास बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने 50 लाख राशि की घोषणा की. वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने भी 10 लाख रुपए देने की घोषणा की.

गुरु घासीदास जयंती पर जानिए क्या है मनखे मनखे एक समान का संदेश
बलरामपुर के स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
छ्त्तीसगढ़ होम गार्ड रिजल्ट 2024, लिखित परीक्षा के चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी
Last Updated : Dec 18, 2024, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details