रामानुजगंज में पीड़ित ज्वेलरी शॉप संचालक के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम - Ramvichar Netam Ramanujganj Visit
रामानुजगंज में पीड़ित ज्वेलरी शॉप संचालक के घर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे. मंत्रीजी ने पीड़ित ज्वेलरी शॉप संचालक को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
रामानुजगंज में पीड़ित ज्वेलरी शॉप संचालक (ETV Bharat)
बलरामपुर:छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सोमवार को रामानुजगंज पहुंचे. यहां उन्होंने ज्वेलरी शॉप संचालक राजेश सोनी से मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. बीते बुधवार 11 सितंबर को रामानुजगंज के गांधी चौक पर दिन-दहाड़े राजेश सोनी के ज्वेलरी शॉप में बंदूक दिखाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात के बाद शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
मंत्री नेताम ने दिया आश्वासन: दरअसल, रामानुजगंज विधायक और कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सोमवार को रामानुजगंज दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने ज्वेलरी शॉप संचालक राजेश सोनी के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने पुलिस अधिकारियों से भी घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही जल्द अपराधियों को खोजकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.
"ये हमारा पारिवारिक घर है. इस तरह की घटना से हम सब आहत हैं. सरकार के लिए, हम सब के लिए एक चुनौती वाला काम हो गया है कि दिन-दहाड़े इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने बर्बरता पूर्वक लूट-पाट किया. ऐसे लोगों को हमारी सरकार छोड़ेगी नहीं. अपराधी चाहे कहीं भी हों, आकाश में या पाताल में उन्हें खोजकर सजा दिलाना हम सभी का दायित्व है. त्योहारों के दौरान शहर में सुरक्षा के मद्देनजर हमने पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की है." -रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री
"घटना के बाद हमसे मंत्रीजी ने फोन पर बात किया. मंत्री जी ने पूरा आश्वासन दिया है. जिले के एसपी मामले को देख रहे हैं. आरोपी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे." -राजेश सोनी, ज्वैलरी शॉप संचालक
व्यापारियों ने की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग: रामानुजगंज के व्यापारियों का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए. घटना के पांच दिन बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने घटना के मुख्य सरगना मोनू सोनी और एक सहयोगी राहुल मेहता की पहचान कर ली है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.