राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे. ठाकुरटोला सीआरसी भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर डॉ रमन ने दिव्यांग जनों को किट और चेक वितरित किया. 35 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने सीआरसी भवन में दिव्यांगजनों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है.
दिव्यांगजनों को किट और चेक किया वितरित : दिव्यांग जन कौशल विकास पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र सीआरसी भवन जिले के टाकुरटोला में स्थित है. आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर यहां विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. दिव्यांग जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें उपकरण प्रशिक्षण और अन्य प्रकार के सुविधा उपलब्ध कराए गए. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने दिव्यांगजनों से मुलाकात कर किट और चेक वितरण किया.
दिव्यांग जनों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति : इस कार्यक्रम में दिव्यांग जन छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. जिसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस है. ऐसे बच्चे, जिनमें कुछ कमियां हैं, ऐसे बच्चों के लिए पूरे दुनिया में एक प्रकार का उत्सव मनाया जा रहा है.