रायपुर:रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा की नामांकन रैली में सीएम विष्णु देव साय भी शामिल होंगे. रायपुर की सभी 7 विधानसभाओं के विधायक भी भाजपा की इस नामांकन रैली में शामिल होंगे. यह रैली एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय से शुरू होगी और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेगी.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. गुरुवार 24 अक्टूबर तक रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन 2024 के लिए 24 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
ये प्रत्याशी दाखिल कर चुके नामांकन
इंडियन नेशनल कांग्रेस से आकाश शर्मा
सुंदर समाज पार्टी से रामकुमार अजगल्ले
सर्वआदि दल से अंकुश बरीयेकर
धूं सेना से नीरज सैनी
निर्दलीय जितेंद्र शर्मा
अखिल भारतीय जनसंघ से रवि कुमार श्रीवास
राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से अखिलेश ब्रम्हदेव
राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से मजहर इकबाल
निर्दलीय मनीष श्रीवास्तव
सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच टक्कर: भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी के सामने कांग्रेस ने आकाश शर्मा को खड़ा किया है. आकाश शर्मा वर्तमान में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है. साल 2014-2020 तक वे एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. 2018 में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बने. आकाश शर्मा एनएसयूआई और युवा कांग्रेस दोनों ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले छत्तीसगढ़ के पहले नेता हैं.