चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) ग्रुप डी भर्ती 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों की आपत्तियां प्राप्त होने के बाद उन्हें गलतियां सुधारने का एक और मौका देने का फैसला किया है. इसके लिए आयोग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. उम्मीदवारों संबंधित वेबसाट पर जाकर अपने डिटल में सुधार कर सकते हैं.
सुधार के लिए तीन दिन का समय- एचएसएससी ने सभी योग्य उम्मीदवारों को सूचित किया है कि वे अपनी जन्मतिथि, लिंग, श्रेणी (कैटेगिरी) और उप-श्रेणी (सब-कैटेगिरी) के परिवर्तन संबंधी सही विवरण को सुधार पोर्टल लिंक https://adv12023.hryssc.in पर जाकर ठीक कर सकते हैं. आयोग द्वारा योग्य उम्मीदवारों को सही विवरण अपलोड करने के लिए 26 फरवरी से 28 फरवरी की शाम 5 बजे तक का समय दिया है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को दोबारा सुधार के लिए कोई मौका नहीं दिया जायेगा.
निर्देशों को ध्यान से पढ़कर दस्तावेज अपलोड करें- एचएसएससी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वो जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़कर अपने विवरण संबंधी परिवर्तन के दावे के साथ कट ऑफ तिथि से पूर्व में जारी वैध दस्तावेजों को अपलोड करें. वैध दस्तावेज की अनुपस्थिति में किसी भी विवरण के परिवर्तन संबंधी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.