भोपाल।महाराष्ट्र के दौंड-मनमाड रेलखंड में ट्रैक के दोहरीकरण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही मध्य रेलवे के पुणे मंडल के दौंड स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का भी काम चल रहा है. इस कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे के पूछताछ सेवा केंद्र 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर ही घर से निकलें. पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल ने इस बारे में यात्रियों से अपील की है कि अगर इन ट्रेनों से यात्रा करना है तो एक बार इसके बारे में जानकारी ले लें.
ये 5 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
- गाड़ी संख्या 14805, यशवंतपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस, 29.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल-बेल्लारी-हुबली-मिरज-पुणे चलेगी.
- गाड़ी संख्या 22689, अहमदाबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस 30.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सूरत-भुसावल-पुणे-मिरज-हुबली चलेगी.
- गाड़ी संख्या 16588, बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 30.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-मिरज-हुबली चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर स्पेशल एक्सप्रेस 31.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-मिरज-कुर्डूवाडी चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09628, सोलापुर-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस, 01.08.2024 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कुर्डूवाडी-मिरज-पुणे चलेगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |