मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल से होकर पुणे जाने व आने वाली ट्रेनों का रूट 3 दिन तक डायवर्ट रहेगा - trains Pune via Bhopal divert - TRAINS PUNE VIA BHOPAL DIVERT

महाराष्ट्र के दौंड-मनमाड रेलखंड पर काम चलने के कारण भोपाल से होकर पुणे से आने वाली व जाने वाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. अगर आप पुणे से आने या जाने वाली ट्रेन में सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.

trains Pune via Bhopal divert
भोपाल से होकर पुणे जाने व आने वाली ट्रेनों का रूट 3 दिन तक डायवर्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 10:15 AM IST

भोपाल।महाराष्ट्र के दौंड-मनमाड रेलखंड में ट्रैक के दोहरीकरण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही मध्य रेलवे के पुणे मंडल के दौंड स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का भी काम चल रहा है. इस कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे के पूछताछ सेवा केंद्र 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर ही घर से निकलें. पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल ने इस बारे में यात्रियों से अपील की है कि अगर इन ट्रेनों से यात्रा करना है तो एक बार इसके बारे में जानकारी ले लें.

ये 5 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  • गाड़ी संख्या 14805, यशवंतपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस, 29.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल-बेल्लारी-हुबली-मिरज-पुणे चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 22689, अहमदाबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस 30.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सूरत-भुसावल-पुणे-मिरज-हुबली चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 16588, बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 30.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-मिरज-हुबली चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर स्पेशल एक्सप्रेस 31.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-मिरज-कुर्डूवाडी चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 09628, सोलापुर-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस, 01.08.2024 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कुर्डूवाडी-मिरज-पुणे चलेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

वंदे भारत एक्सप्रेस में बेटिकट करना है सफर, फॉलो करें ये प्रोसीजर, मंगलमय होगी यात्रा

सावन में एमपी के यात्रियों के लिए खबर, भोपाल-रीवा के बीच चलेगी नई ट्रेन, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

ये दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट रहेंगी

  • गाड़ी संख्या 22944, इंदौर-दौंड एक्सप्रेस 29.07.2024 से 31.07.2024 तक पुणे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
  • गाड़ी संख्या 22943, दौंड -इंदौर एक्सप्रेस 30.07.2024 से 01.08.2024 तक पुणे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details