देहरादूनः भारत सरकार ने उत्तराखंड को आपदा प्रबंधन के लिए 1480 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार का आभार जताया है. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील राज्य है. केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत इस धनराशि से राज्य में आपदा के समय, आपदा राहत और बचाव कार्यों के साथ आपदा के प्रभाव को कम करने में बड़ी मदद मिलेगी. केंद्र सरकार ने विश्व बैंक सहायतित परियोजना 'उत्तराखंड डिजास्टर प्रीपेयर्डनेस एण्ड रेजीलियेंट प्रोजेक्ट (यू-प्रिपेयर)' से 1480 करोड़ रुपए स्वीकृत की गई है.
इस परियोजना के तहत 45 पुलों, 8 सड़क सुरक्षात्मक उपाय, 10 आपदा आश्रय गृहों का निर्माण, 19 अग्निशमन केंद्रों का निर्माण/सुदृढ़ीकरण, राज्य आपदा प्रतिवादन बल के लिए प्रशिक्षण केंद्रों का निर्माण के साथ- साथ वन विभाग के तहत वनाग्नि नियंत्रण संबंधी कार्य किए जाएंगे. विश्व बैंक सहायतित 5 वर्षीय परियोजना 'उत्तराखंड डिजास्टर प्रीपेयर्डनेस एण्ड रेजीलियेंट प्रोजेक्ट (यू-प्रिपेयर)' में स्वीकृत की गई है. जिसका लिए हस्ताक्षर 16 दिसंबर को केंद्र सरकार, उत्तराखंड सरकार और विश्व बैंक के बीच किया गया.
मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को तमाम विकास कार्यों को मंजूरी दी है. जिसके तहत पिथौरागढ़ जिले के विधानसभा पिथौरागढ़ में इमला से इमलाधुरा तक संपर्क मार्ग के क्रियान्वयन के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 56 लाख 03 हजार, विधानसभा क्षेत्र धारचूला में दाखिम से धामी गांव ट्रेक रूट निर्माण, कोटा मेला स्थल विकास कार्य निर्माण, पीडब्लूडी रोड चौड़ा शहीद स्मारक तक ट्रेक रूट का निर्माण के लिए 60 लाख, विधानसभा क्षेत्र धारचूला में ही प्राथमिक विद्यालय बोथी से चुलकोट धार तक खंड़जा मार्ग बनाए जाने के लिए 41 लाख 4 हजार और तहसील कनालीछीना, ग्राम टुण्डी में जन मिलन केंद्र की स्थापना के लिए 10 लाख 53 हजार धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.
इसी क्रम में बागेश्वर जिले के विधानसभा क्षेत्र कपकोट में चिल्ठा माता मंदिर सूपी में टीनशैड मिर्माण, तप्त कुंड मंदिर सलिंग में टीनशैड निर्माण, कालिका माता मंदिर चौड़ास्थल में टीनशेड व सुरक्षा दीवार निर्माण, नौलिंग मंदिर फरसाली में टीनशेड निर्माण, मां भगवती मंदिर, कर्मी में टीन शैड व सुरक्षा दीवार निर्माण किए जाने हेतु 50 लाख 9 हजार धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. पंचम राज्य वित्त आयोग उत्तराखंड की संस्तुतियों पर त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के तहत सभी जिला पंचायतों को मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद चतुर्थ त्रैमासिक किश्त 77 करोड़ 50 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंःसीएम धामी ने धार्मिक स्थलों के विकास के लिए जारी किया बजट, देखें किस जिले को क्या मिला