छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्या केंद्रीय मंत्री बनने की रेस में शामिल हैं बृजमोहन अग्रवाल, जानिए खुद क्या कहते हैं - raipur newly elected MP

Brijmohan Agrawal मोदी मंत्रीमंडल 3.0 का जल्द गठन होने वाला है. मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ के सांसदों को भी जगह मिल सकती है. जिसमें बृजमोहन अग्रवाल की चर्चा तेज है. इस चर्चा को लेकर अग्रवाल ने कहा कि उनके बारे में कोई भी फैसला केंद्रीय नेतृत्व करता है वह सिर्फ उनके आदेश का पालन करते हैं. Raipur Newly Elected MP

BRIJMOHAN AGRAWAL
बृजमोहन अग्रवाल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 6, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 6:21 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में 10 सीटों पर कमल खिलने के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता काफी उत्साहित है. रायपुर बीजेपी कार्यालय में छत्तीसगढ़ चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जिसमें सभी जीते हुए सांसदों को धन्यवाद दिया गया. इस बैठक में 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर रिकॉर्ड बनाने वाले मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुए.उन्होंने ETV भारत संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह से बात की और बताया कि सांसद बनने के बाद वह छत्तीसगढ़ के लिए क्या करेंगे.

बृजमोहन अग्रवाल से खास बात (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

सवाल:11 लोकसभा में से 10 सीटें जीते एक हार गए, इसकी क्या वजह है?

जवाब: जनता ने ये निर्णय लिया. ये लोकतंत्र है. लोकतंत्र की यही खूबसूरती है वो जिताती भी है और हराती है.

सवाल: मंत्रीमंडल बनने वाला है. छत्तीसगढ़ से 10 सांसद दिल्ली जा रहे हैं. मंत्रीमंडल में छत्तीसगढ़ के सांसदों को जगह मिलेगी? आपकी दावेदारी प्रबल मानी जा रही है.

जवाब: मैं कभी दावेदारी नहीं करता, मेरे बारे में केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा.

सवाल:सांसद बनने के बाद छत्तीसगढ़ के लिए क्या करेंगे?

जवाब: छत्तीसगढ़ को समृद्ध छत्तीसगढ़ और विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे.

सवाल:लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को कहां देखते हैं?

जवाब:कांग्रेस तो डूबती हुई नैय्या है.

5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया:रायपुर लोकसभा चुनाव 2024 में बृजमोहन अग्रवाल को 10,50,351 वोट मिले, जबकि उपाध्याय को 4,75,066 वोट मिले. अग्रवाल ने विकास उपाध्याय को 5,75,285 मतों के रिकॉर्ड अंतर से हराया.

छत्तीसगढ़ चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक: लोकसभा चुनाव 2024 की बेहतरीन सफलता को लेकर के बीजेपी छत्तीसगढ़ चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में हुई.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित बीजेपी के बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए.इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने सभी को जीत की बधाई दी. बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की. बैठक में छत्तीसगढ़ के जीते हुए सांसदों को धन्यवाद दिया गया. बैठक के बाद सभी जीते हुए सांसद दिल्ली रवाना हो गए.

छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, नए सांसदों को बधाई, मोदी मंत्रिमंडल के लिए बृजमोहन, विजय बघेल के नाम की चर्चा - BJP Chhattisgarh Election
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: एक क्लिक में जानिए सभी 11 सीटों पर जीत हार का समीकरण, वोट शेयर में किसका पलड़ा रहा भारी ? - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का डंका, एससी/एसटी के लिए आरक्षित सभी 5 लोकसभा सीटों पर जीत - Lok Sabha Election Results 2024
Last Updated : Jun 6, 2024, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details