देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को वैसे तो स्कूली शिक्षा के लिए जाना जाता है. लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान राजधानी के एक स्कूल को मानकों के खिलाफ पाया है. इसके बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस स्कूल की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया है. हालांकि, देशभर के कुल 20 स्कूलों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है.
देहरादून में सीबीएसई की मान्यता से चल रहे एक स्कूल पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कार्रवाई की है. बोर्ड ने स्कूल पर मानकों को लेकर गंभीर अनियमितता पाई है. जिसके बाद सीबीएसई ने इस स्कूल की मान्यता रद्द करने का फैसला किया है. खास बात यह है कि यह कार्रवाई सीबीएसई ने केवल उत्तराखंड तक ही सीमित नहीं रखी है. बल्कि देश भर के कई राज्यों में किए गए निरीक्षण के बाद 20 स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है.