रांची:लोकतंत्र के महापर्व में जहां बड़ी संख्या में 18+ मतदाता पहली बार मतदान कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, वहीं 100+ मतदाता भी उम्र की परवाह किए बगैर अपने मताधिकार का प्रयोग करने में किसी से कम नहीं हैं. सातवें और अंतिम चरण में शनिवार एक जून को हो रहे तीन सीटों पर मतदान में 100+ उम्र के वोटर युवा मतदाताओं के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करते एक बार फिर दिखेंगे.
राजमहल, गोड्डा और दुमका में कुल 439 शतायु वोटर
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राजमहल, गोड्डा और दुमका में हो रहे चुनाव में कुल 439 ऐसे मतदाता हैं जो शतायु हैं. इनमें महिलाओं की संख्या पुरुष वोटरों से अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक सौ पार करनेवाले पुरुषों की संख्या 175 है, वहीं 264 शतायु महिला मतदाता हैं. कुल शतायु मतदाता में सबसे ज्यादा राजमहल में हैं, जहां कुल 249 शतायु वोटर हैं. इसी तरह दुमका में 36 और गोड्डा में 154 ऐसे मतदाता हैं.
30 हजार से अधिक 85+ मतदाता निभाएंगे भागीदारी
सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड के तीन सीटों पर होने वाले मतदान में 30383 मतदाता 85+ उम्र के हैं जो मतदान में भागीदारी निभाएंगे. आंकड़ों के मुताबिक 30383 वरिष्ठ मतदाताओं में महिलाओं की संख्या अधिक है. 85+ उम्र पार कर चुके कुल मतदाताओं में महिलाओं की संख्या 17458 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 12925 है. गौरतलब है कि तीनों लोकसभा क्षेत्र में कुल 53 लाख, 23 हजार 886 हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करनेवाले हैं.
आइए एक नजर डालते हैं 100+ वोटर की संख्या पर
- चतरा में 100+ के कुल 195 मतदाता
- कोडरमा में 100+ के कुल 219 मतदाता
- हजारीबाग में 100+ के कुल 430 मतदाता
- गिरिडीह में 100+ के कुल 119 मतदाता
- धनबाद में 100+ के कुल 222 मतदाता
- रांची में 100+ के कुल 359 मतदाता
- जमशेदपुर में 100+ के कुल 066 मतदाता
- गोड्डा में 100+ के कुल 154 मतदाता
- राजमहल में 100+ के कुल 249 मतदाता
- दुमका में 100+ के कुल 036 मतदाता
- सिंहभूम में 100+ के कुल 074 मतदाता
- खूंटी में 100+ के कुल 105 मतदाता
- लोहरदगा में 100+ के कुल 120 मतदाता
- पलामू में 100+ के कुल 182 मतदाता