किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur) जयपुर.कोटा से तीसरी बार सांसद ओम बिरला को ध्वनिमत से 18वीं लोकसभा का नया स्पीकर चुना गया, जिसके बाद पीएम मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी उन्हें आसन तक लेकर पहुंचे. ध्वनिमत पर विपक्ष ने डिविजन की मांग नहीं की. पीएम मोदी ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर ओम बिरला को बधाई दी. कोटा से तीसरी बार के सांसद ओम बिरला ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष का पद संभालकर इतिहास रच दिया है.
बिरला के अध्यक्ष बनने के बाद कोटा, जयपुर सहित कई जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, एसी मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने पहले तो एक दूसरे को लड्डू खिला कर खुशी मनाई. इसके बाद आतिशबाजी की गई.
पढ़ें.लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला, PM मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कही ये बात
बिरला दूसरी बार अध्यक्ष :बता दें कि मंगलवार को ही सत्तारूढ़ भाजपा ने सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद लोकसभा के नए अध्यक्ष का नाम फाइनल कर दिया था. इसके बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया. इस प्रस्ताव को प्रोटेम स्पीकर (कार्यवाहक अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब ने सदन में मतदान के लिए रखा और इसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी. इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष महताब ने बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की. पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू बिरला को अध्यक्षीय आसन तक लेकर गए.
कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी है:जब बिरला ने अध्यक्षीय आसन ग्रहण किया तो मोदी, राहुल गांधी और रीजीजू ने उन्हें बधाई और शुभकामना दी. लोकसभा की इस कार्यवाही को जयपुर भाजपा मुख्यालय पर बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं ने लाइव प्रसारण देखा और इस ऐतिहासिक मौके के गवाह बने. भाजपा उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने कहा कि ये गौरव का मौका है जब राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट से सांसद बने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को पहले ही चार सांसदों को मंत्री बनाकर एक उपहार दिया. इसके बाद अब कोटा से सांसद ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनाया इससे कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी है और जश्न का माहौल भी.
पढ़ें.ध्वनि मत से लोकसभा अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला, रचा इतिहास - PM Modi to move motion
सदन चलाने का कुशल अनुभव : प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने कहा कि आज न केवल राजस्थान बल्कि देश के लिए गौरव का समय है, जब दूसरी बार ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनाया गया. एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है. इसी खुशी को आतिशबाजी और मिठाई के जरिए जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओम बिरला के पास सदन चलाने का कुशल अनुभव भी है. इससे पूर्व पांच साल तक भी उन्होंने संसदीय परंपराओं के साथ सदन को चलाया.
राजस्थान के लिए यह गौरव की बात : राज्यपाल कलराज मिश्र ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई और शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल मिश्र ने कहा कि यह राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि विश्व के सबसे लोकतंत्र वाले राष्ट्र की सबसे बड़ी संवैधानिक सभा में राजस्थान के सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार अध्यक्ष का पद संभालेंगे. उन्होंने कहा कि बिरला के मार्गदर्शन में लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और भारत तेजी से विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.
कोटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न (ETV Bharat Kota) कोटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न :कोटा से सांसद ओम बिरला को दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर कोटा में भी जश्न का माहौल है. बिरला के परिवारजन इस खुशी में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हुए हैं, लेकिन कोटा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. कैथूनीपोल से लेकर शक्तिनगर उनके निवास और कैंप ऑफिस में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा और आतिशबाजी हुई.