बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देखिए टीम इंडिया की जीत पर बिहार में कैसे मना जश्न, सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने दी बधाई - T20 WORLD CUP 2024 FINAL - T20 WORLD CUP 2024 FINAL

India Win T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया की जीत के बाद रात से ही जश्न का माहौल है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया की टीम को बधाई दी. इसके साथ ही पटना सहित अन्य जिलों में जमकर जश्न मनाया गया. बीच सकड़ पर आतिशबाजी भी की गयी. पढ़ें पूरी खबर.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत पर जश्न
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत पर जश्न (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 30, 2024, 8:28 AM IST

Updated : Jun 30, 2024, 11:01 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत पर जश्न मनाते हुए. (ETV Bharat)

पटनाः11 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. बिहार के पटना सहित कई जिलों में क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की और डांस कर जश्न मनाया. बिहार सीएम नीतीश कुमार ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिखा है "भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई. इस जीत पर आज पूरा देश गौरवान्वित है. सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं."

नेताओं ने दी बधाईः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सहित कई नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित सभी ने भारतीय क्रिकेट टीम को इस जीत पर शुभकामनाएं दी है.

सड़कों पर आतिशबाजीः टीम इंडिया की जीत पर रात से ही पूरे देश के साथ साथ बिहार में भी जश्न का माहौल है. लोग भारत माता की जय का नारा लगाते हुए आतिशबाजी कर रहे हैं. पटना की सड़कों पर देर रात युवाओं ने तिरंगा लेकर जश्न किया. इस दौरान गीत संगीत के साथ डांस भी किया. सभी ने टीम इंडिया को जीत की हार्दिक बधाई दी.

जमकर मना जश्नः बिहार बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू के द्वारा भारत के जीत पर पटना के डाक बंगला चौराहे पर आतिशबाजी की गई. वहीं शहर के टावर चौक पर स्थानीय लोगों ने जश्न मनाया. बारिश होने के बावजूद युवाओं ने हाथ में तिरंगा लहराते हुए बारिश में पटाखे फोड़े.

कोहली का प्रदर्शन शानदारः T20 वर्ल्ड कप में इस बार भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है. शुरुआत से ही अपना शानदार प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराया था और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया है. फाइनल मैच में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के लिये खूब तारीफ हो रही है.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Jun 30, 2024, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details