मोदी कैबिनेट में अजय टम्टा (Etv Bharat) अल्मोड़ा: एनडीए सरकार की मोदी मंत्रिमंडल में उत्तराखंड के अल्मोड़ा लोक सभा सीट से निर्वाचित सांसद अजय टम्टा को जगह मिली है. अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने पर उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में जश्न का माहौल है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा अजय टम्टा के मंत्रिमंडल में शामिल होने से सीमांत संसदीय क्षेत्र के विकास में गति आएगी. उन्होंने टम्टा को बधाई देते हुए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा टम्टा के अनुभव का लाभ उत्तराखंड को मिलेगा. टम्टा पहले प्रदेश के साथ ही 2014 की सरकार में केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल हुए हैं. संसदीय क्षेत्र के साथ ही प्रदेश व देश के उनके अनुभव का लाभ मिलेगा.
लोक सभा चुनाव में हैट्रिक लगाने वाले अजय टम्टा के राजनैतिक जीवन जिला पंचायत सदस्य से शुरू हुई. वह जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रहे. उसके बाद अध्यक्ष भी बने. इसके बाद उन्होंने सोमेश्वर विधानसभा की आरक्षित सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा. लेकिन पराजय का सामना करना पड़ा. उसके बाद दो बार इसी क्षेत्र से विधायक बने. राज्य सरकार में राज्य मंत्री व कैबिनेट मंत्री बने. लोकसभा चुनाव में सीट आरक्षित होने पर उन्होंने अल्मोड़ा लोस से चुनाव 2014 में लड़ा. वह जीत का मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बने. वर्तमान में उन्होंने तीसरी बार चुनाव लड़ा. अजय टम्टा हैट्रिक लगाकर केंद्र में पहुंचे. जिसके बाद आज उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है.
जिपं सदस्य से केंद्रीय मंत्री का सफर से अजय टम्टा 52 साल ने 23 साल की उम्र से भाजपा में अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत की. 1990 में पहली बार जिला पंचायत सदस्य के बाद उपाध्यक्ष बने तथा अध्यक्ष पद का कार्यभार भी संभाला. 2002 के विस चुनाव में उनको सफलता नहीं मिली. 2007 में सोमेश्वर विस से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की. प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री बने. 2009 में पहलीबार लोस का चुनाव लड़ा. दूसरे स्थान पर रहे. 2014 में मोदी लहर आने के बाद जीत दर्ज की. इस बार मोदी सरकार में कपड़ा राज्यमंत्री रहे. 2019 में फिर से लोस चुनाव में जीत दर्ज की. 2024 में तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाई है.
पढ़ें-जीत की हैट्रिक का अजय टम्टा को मिला ईनाम, मोदी 3.0 कैबिनेट में होंगे शामिल, ऐसी रही पॉलिटिकल हिस्ट्री - Ajay Tamta in Modi cabinet