धनबाद:जिले में शुकवार को अपराधियों ने एक स्थानीय नेता चेतन प्रसाद महतो के ऊपर फायरिंग की थी. बाइक से आए बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, जिसमें दो गोली उन्हें लगी हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
बता दें कि गोली मारने की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश के द्वारा सामने से चेतन महतो के ऊपर गोली चलाई गई. एक गोली हाथ को चीरते हुए निकल गई. जबकि दूसरी गोली उनके पेट में लगी है. बदमाशों के द्वारा तीसरे राउंड की भी फायरिंग की गई, लेकिन वह मिसफायर हो गई.
बरवा अड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह मोड़ के पास स्थित अपनी दुकान में चेतन महतो बैठे थे. शाम के करीब 5 बजकर 45 मिनट पर सफेद रंग की बाइक से दो बदमाश पहुंचे. दुकान से कुछ दूरी पर बाइक को रोका और दो में से एक अपराधी दुकान तक पहुंचा. चेतन उसको ग्राहक समझे. वह वह संभल नहीं पाए. उन्हें तनिक भी अंदाजा नहीं था कि उनके सामने जो व्यक्ति खड़ा है वह उनकी जान लेने के लिए पहुंचा है. काउंटर पर पहुंचते ही अपराधी ने दनादन तीन राउंड गोली चला दी.
घटना के दौरान चेतन अपने कुछ लोगों से दुकान के अंदर बातचीत कर रहे थे. फायरिंग के बाद भागते हुए लोग बाहर गए लेकिन तबतक अपराधी फरार हो चुके थे. लोग उन्हें आनन फानन में निजी अस्पताल ले गए. वहीं पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.