नई दिल्ली: राजधानी के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में वर्तमान में लोग सिर्फ बाड़े में जानवर को देख पाते हैं. हालांकि इसके अलावा लोग जानवरों की अन्य गतिविधियों, जैसे वे अपने बच्चों को कैसे पालते हैं, उनके साथ कैसे खेलते हैं आदि नहीं देख पाते. लेकिन कुछ दिनों में लोगों के लिए यह भी देख पाना संभव होने वाला है. दरअसल चिड़ियाघर में जानवरों के घरों के अंदर कैमरे लगाए जाएंगे और बाहर एलसीडी टीवी लगाई जाएगी. इससे लोग ये सारी गतिविधियां देख सकेंगे. जल्द ही यह व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है.
दिल्ली के मथुरा रोड पर पुराने किले के पास 176 एकड़ में बने नेशनल जूलॉजिकल पार्क में 80 से अधिक प्रजाति के पशु-पक्षी संरक्षित हैं. इन्हें देखने के लिए रोजाना हजारों लोग यहां आते हैं. इनमें स्कूली बच्चों से लेकर अन्य लोग भी शामिल होते हैं. जानवर बाड़े में होते हैं, तभी लोग उन्हें देख पाते हैं. बाड़े के पास साइनेज में उस जानवर की प्रजाति, वैज्ञानिक नाम व अन्य विवरण लिखा होता है. विपरीत मौसम होने के कारण कई बार ये जानवर बाड़े में नहीं, बल्कि वहां बनाए गए घर के अंदर ही रहते हैं. ऐसे में लोग उन्हें नहीं देख पाते हैं. लेकिन अब जानवरों को डिजिटली देखा जा सकेगा.