पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के रामपुर गांव में सेंट्रल एजेंसी पहुंची है. जहां एक कोयला कारोबारी के घर पर छापेमारी चल रही है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह छापेमारी सीबीआई के द्वारा की जा रही है. जानकारी के मुताबिक कोयला कारोबारी हाकिम मोमिन के आवास पर चार सदस्यीय की एक टीम स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ पहुंची.
इसके बाद उनके आवास का मुख्य द्वार बंद कर सभी अधिकारी अंदर चले गए. जहां पत्थर एवं कोयला कारोबारी हाक़िम मोमिन के आवास पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि इस मामले में जिले के कोई भी अधिकारी या सीबीआई के अधिकारी इस छापेमारी पर कुछ भी कहने से फिलहाल इंकार कर रहे हैं.
धनबाद में सीबीआई की छापेमारी
दरअसल, आयकर आयुक्त संतोष कुमार को सीबीआई की टीम ने घूस की राशि के साथ गिरफ़्तार किया था. इसके बाद से झारखंड के कई जिलों में लगातार छापेमारी चल रही है. बीते मंगलवार को सीबीआई की टीम धनबाद में दबिश दी. जहां से गुरूपाल सिंह, प्रणय पुर्वे और अशोक चौरसिया को गिरफ्तार किया गया.
इसके बाद उनसे पूछताछ की गई, जिसमें टैक्स चोरी में कई व्यवसायी का नाम सीबीआई के सामने आया. तीनों का मेडिकल के बाद सीबीआई की टीम पटना के लिए रवाना हो गई. अगले दिन ही फिर से सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम धनबाद पहुंची और शहर के चनचनी कॉलोनी में दबिश दी. जहां सीबीआई ने चनचनी कॉलोनी के रहने वाले कोयला कारोबारी अनिल सांवरिया के आवास पर दोनों दिनों तक छापेमारी की.
ये भी पढ़ें:धनबाद में सीबीआई की कार्रवाई, डॉक्टर और कोल कारोबारी समेत 3 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:धनबाद में दो दिन से चल रही सीबीआई की छापेमारी, दीवार से बैग फेंकने का वीडियो वायरल, क्या है बैग का राज