बस्ती : जिले के माझा इलाके के एक गांव में रहने वाले बैंक से फ्रॉड करने वाले रंजीत भारती के घर पर गुरुवार तड़के सीबीआई की टीम ने छापा मारा. रंजीत भारती छत्तीसगढ़ के किसानों से बड़े पैमाने पर ठगी करने का आरोपी भी है. सीबीआई ने गुरुवार को गोपनीय तरीके से ठिकाने पर छापा मारा और कई घंटे तक जरूरी अभिलेखों की तलाश करती रही.
दुबौलिया थाना क्षेत्र के साड़पुर गांव में दोना पत्तल कारोबारी के घर पर गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे सीबीआई टीम ने डेरा डाल दिया था. सुबह दो गाड़ियों से में सीबीआई के स्थानीय पुलिस भी पहुंची. दोपहर तक टीम कारोबारी के घर से साक्ष्य व अन्य जानकारी जुटाती रही. हालांकि टीम के सदस्यों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. साड़पुर गांव निवासी रंजीत भारती उर्फ गोली गांव में ही कृष्णा एग्रो फार्म चलाता है. जिसमें वह दोना पत्तल गिलास से जुड़े अन्य चीजों का उत्पादन करते हैं. घर पर रंजीत भारती और उनका परिवार मौजूद था. बताया जा रहा है कि टीम ने सबसे अलग-अलग पूछताछ की. इस दौरान सभी के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए थे.