राजस्थान

rajasthan

नीट पेपर लीक : CBI ने भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के छात्र को बिहार से किया गिरफ्तार, पेपर सॉल्व करने का आरोप - NEET Paper Leak Row

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 8:02 PM IST

CBI Arrested student of Bhilwara, नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के छात्र संदीप बिश्नोई को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है. संदीप पर नीट पेपर सॉल्व करने का आरोप है. उसे पटना सिविल कोर्ट की एक विशेष अदालत ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा है.

भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज
भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज (ETV Bharat Bhilwara)

डॉक्टर वर्षा, प्राचार्य (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा/पटना :नीट पेपर लीक मामले में देश भर में सीबीआई की कार्रवाई जारी है. इसी के तहत सीबीआई की टीम ने रविवार को भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले मेडिकल के स्टूडेंट संदीप बिश्नोई को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार संदीप पर नीट पेपर सॉल्व करने का आरोप है. पटना में उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है.

हमें इस बारे में आज ही जानकारी प्राप्त हुई है. कल एक छात्र का कॉल आया था और उसने कहा कि छात्र संदिप की बहन सुशीला उसका एडमिट कार्ड मांग रही है. आज मैंने उस छात्र को बुलाकर जब सुशीला बिश्नोई से बात की तो पता चला कि वो सांचोर, जालौर से है और संदिप को उसके पिता ने सीबीआई को सरेंडर करवा दिया है. सुशीला ने हमें यह भी बताया कि संदीप का कोटा और भरतपुर के छात्रों से संपर्क था. इसी कारण वह सीबीआई की पकड़ में आया है. वह हजारीबाग भी जाता था. यदी संदीप दोषी है तो उसके खिलाफ हम सख्त एक्शन जरूर लेंगे. :डॉ. वर्षा, प्रिसिंपल, भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज

पढ़ें.CBI ने गिरफ्तार किए भरतपुर मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों का मंगाया रिकॉर्ड, दो माह से गायब था एक स्टूडेंट - NEET paper Leak

न्यायालय में किया पेश : आरोपी संदीप को पटना सिविल कोर्ट की एक विशेष अदालत में विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू के समक्ष पेश किया गया. सीबीआई ने संदीप को 7 दिनों के रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने सीबीआई को 5 दिनों के रिमांड की अनुमति दी है. आरोप है कि गिरफ्तार किए गए संदीप ने अन्य मेडिकल छात्रों के साथ हजारीबाग में 5 मई की परीक्षा से पहले नीट का प्रश्न पत्र सॉल्व किया था. इसी सॉल्वड पेपर को संजीव मुखिया गिरोह के रॉकी और अन्य माफिया ने बिहार-झारखंड में अपने साथियों को भेजकर अभ्यर्थियों को रटवाया था.

सॉल्वर्स में अलग-अलग राज्यों के मेडिकल स्टूडेंट :अभी तक की सीबीआई जांच में सामने आया कि इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी संजीव मुखिया और रॉकी ने प्रश्न पत्र हल करवाने के लिए पटना एम्स, रांची रिम्स, मुंबई, भरतपुर और भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज के छात्रों को हजारीबाग बुलाया था. सूत्रों के मुताबिक कई और मेडिकल छात्र अभी भी सीबीआई की रडार पर हैं.

राजस्थान के परीक्षा माफिया से संजीव के हैं संबंध : सीबीआई सूत्रों के मुताबिक नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का संबंध राजस्थान के परीक्षा माफिया बलराम गुर्जर के साथ है. दोनों के पुराने संबंध रहे हैं और रॉकी भी इन दोनों से जुड़ा हुआ है. दोनों गिरोह पूर्व में भी एक साथ जालसाजी कर चुके हैं. ऐसी संभावना है कि बलराम गुर्जर की मदद से रॉकी ने राजस्थान के मेडिकल कॉलेज के छात्रों से संपर्क साधा होगा. बता दें कि संदीप बिश्नोई राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है. संदीप ने हाल ही में 13 जुलाई को प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम भी दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details