झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा अम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी और क्लर्क रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार, सीबीआई ने की कार्रवाई - Clerk Arrested on Bribery charges - CLERK ARRESTED ON BRIBERY CHARGES

चतरा में सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते हुए आम्रपाली परियोजना के दफ्तर से एक क्लर्क को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर डिस्पैच पदाधिकारी सुधांशु शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पूछताछ के लिए रांची ले जाया गया है.

Clerk Arrested on Bribery charges
Clerk Arrested on Bribery charges

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 4, 2024, 7:07 PM IST

चतरा: जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित सीसीएल की आम्रपाली परियोजना के सेल्स कार्यालय के एक क्लर्क जीतन गंझू को सीबीआई की टीम ने 50 हजार घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. इसके बाद टीम ने उससे पूछताछ के आधार पर परियोजना के डिस्पैच पदाधिकारी सुधांशु शर्मा को भी गिरफ्तार किया है. सीबीआई की टीम ने दोनों से परियोजना के न्यू जीएम कार्यालय परिसर में करीब 10 घंटे तक पूछताछ की.

सीबीआई की टीम ने परियोजना के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह से भी दो घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद सीबीआई की टीम जीतन गंझू और डिस्पैच पदाधिकारी सुधांशु शर्मा को अपने साथ रांची ले गई. इनके अलावा परियोजना के एक अन्य कर्मी को भी सीबीआई की टीम अपने साथ पूछताछ के लिए रांची ले गई है.

नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कार्यालय के ही एक कर्मी ने बताया कि क्लर्क जीतन गंझू डिस्पैच पदाधिकारी सुधांशु शर्मा के कहने पर एक कोयला कारोबारी से रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान सीबीआई की टीम ने करीब 7 घंटे से अधिक समय के ऑपरेशन के बाद उसे पकड़ा. सीबीआई की टीम ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद डिस्पैच पदाधिकारी सुधांशु शर्मा और एरिया सेल्स ऑफिसर सतीश नायक के पिपरवार स्थित आवास पर बुधवार देर रात कई घंटे तक छापेमारी की और कागजातों को खंगालती रही.

परियोजना क्षेत्र में 15 दिनों के भीतर लगातार दूसरी बार सीबीआई की कार्रवाई से परियोजना के कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. 15 दिनों पहले परियोजना कार्यालय के सिविल विभाग में सीबीआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए पर्यवेक्षक रामभज्जु और उसके सहयोगी अशोक राम को 25 हजार रुपए घूस की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

उस वक्त भी अशोक राम पर्यवेक्षक रामभज्जु के कहने पर एक ठेकेदार से घूस की रकम को ले रहा था. इसी दौरान सीबीआई की टीम ने उसे परियोजना कार्यालय परिसर से ही गिरफ्तार किया था. ऐसे में डिस्पैच अधिकारी सुधांशु शर्मा और कार्यालय के क्लर्क जीतन गंझू की गिरफ्तारी से परियोजना में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है.

ये भी पढ़ें:

चतरा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, प्रखंड साधन सेवी घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते दबोचा, जमीन म्यूटेशन के लिए ले रहा था घूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details