खूंटी: डीजीपी के निर्देश का असर अब खूंटी में भी दिखने लगा है. अफीम के खिलाफ जागरूकता और विनष्टिकरण अभियान के बाद खूंटी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे अफीम कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. इसी क्रम में पुलिस ने अफीम के खेत से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसमें सोयको थाना क्षेत्र के रोंगो गांव के ग्राम प्रधान साइमन नाग भी शामिल हैं. पुलिस ने उन्हें उनके ही अफीम के खेत से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र के मोसंगा से बिरखोद्दार मुंडा और तिलई पीड़ी गांव से बुधु मुंडा को गिरफ्तार किया है.
ग्रामीणों ने पुलिस को दिया आश्वासन
एसपी अमन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के बाद आसपास के इलाकों से कई ग्रामीण और मुखिया सोयको थाने में आए और आश्वासन दिया कि अब वे पुलिस के अभियान के साथ हैं. साथ ही उनके गांव में जहां भी अफीम की खेती की गई है, उसे नष्ट करने का काम करेंगे.
एसपी ने बताया कि अवैध अफीम के मामले में पहले से वांछित मुरहू थाना क्षेत्र के बरकेला गांव के ओदार ओड़ेया और दोचा ओड़ेया को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जागरूकता अभियान और पुलिस कार्रवाई के बाद अब तक ग्रामीणों ने खुद ही करीब 150 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है.
कई इलाकों में नष्ट की गई अफीम की फसल
इस बार जिले में अफीम के खिलाफ 12 दिसंबर 2024 से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस ने 1080.41 एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल को नष्ट करने में सफलता हासिल की है. एसपी ने बताया कि खूंटी में 141.45 एकड़, मुरहू में 234.80 एकड़, अड़की में 294.69 एकड़, सोयको में 227 एकड़, मारंगहादा में 171.5 एकड़ और कर्रा थाना क्षेत्र में 10.97 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है.
एसपी ने बताया कि हाल ही में पंजी टू के आधार पर कुछ लोगों (रैयतों) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अभी इसका सत्यापन कराया जा रहा है. इसमें 20-25 लोगों की पहचान की गई है, जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने अफीम की खेती करने वाले लोगों से अपील की है कि वे अफीम के पौधों को स्वयं नष्ट कर दें, अन्यथा पुलिस द्वारा पौधों को नष्ट करने पर जमीन मालिक को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अफीम की खेती के खिलाफ रणनीति तैयार, डीजीपी ने कहा- अब और बर्दाश्त नहीं, थानेदार सीधे जाएंगे जेल
ये भी पढ़ें: अफीम के खिलाफ कार्रवाई से भयभीत ग्रामीण, पुलिसिया खौफ से ग्रामीणों ने किया फसल नष्ट करने का एलान