झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीबीआई ने रिश्वत लेते बीसीसीएल इंजीनियर को किया गिरफ्तार, 11 घंटे तक चली पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला - CBI arrested BCCL engineer - CBI ARRESTED BCCL ENGINEER

BCCL Engineer Arrested for taking Bribe. रिश्वत लेते बीसीसीएल इंजीनियर को मौके से सीबीआई की टीम हिरासत में लेकर ऑफिसर कॉलोनी क्लब लेकर पहुंची. जहां सीबीआई की टीम ने जांच के बाद करीब 11 घंटे आरोपी इंजीनियर से पूछताछ की.

cbi-arrested-bccl-engineer-taking-bribe-in-dhanbad
गिरफ्तार बीसीसीएल इंजीनियर की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 4:43 PM IST

धनबाद: सीबीआई की टीम ने बीसीसीएल पीबी एरिया 07 के पुटकी कोलियरी में कार्यरत इंजीनियर प्रवीण कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ बुधवार की देर शाम ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास से दबोचा गया था. रिश्वत लेते बीसीसीएल इंजीनियर को मौके से सीबीआई की टीम हिरासत में लेकर ऑफिसर कॉलोनी क्लब लेकर पहुंची. जहां सीबीआई की टीम जांच के बाद करीब 11 घंटे रिश्वतखोर इंजीनियर से पूछताछ की. इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई अहम दस्तावेज खंगाले, जिसके बाद सभी दस्तावेज को जब्त कर लिया गया.

इंजीनियर को लेकर पहुंची सीबीआई कार्यालय

बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम रिश्वतखोर बीसीसीएल इंजीनियर को अपने साथ धनबाद सीबीआई कार्यालय ले गई. साथ ही जब्त दस्तावेज को भी अपने साथ लेकर रवाना हो गई. सीबीआई की टीम में 18 सदस्य थे. प्रवीण कुमार के आवास से सीबीआई की टीम को रिश्वत की रकम 15 हजार रुपये बरामद किए गए, जिसे जब्त कर लिया गया है. सीबीआई की पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता सतनाम कुमार भी साथ मौजूद रहे. पूछताछ पूरा होने के बाद शिकायतकर्ता को भी सीबीआई की टीम अपने साथ धनबाद ले गई.

प्रमोशन और तबादला के एवज में ली गई रिश्वत

फिटर कर्मी सतनाम कुमार ने सीबीआई से रिश्वतखोर बीसीसीएल इंजीनियर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. इस दौरान शिकायतकर्ता ने सीबीआई की टीम को बताया कि प्रमोशन और तबादला के एवज में इंजीनियर प्रवीण कुमार ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसके बाद मामले को लेकर सीबीआई की टीम ने लगभग दो महीने तक जांच की. इस दौरान बुधवार को सीबीआई की टीम ने शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद गुरुवार की सुबह करीब चार बजे सीबीआई की टीम ने रिश्वतखोर बीसीसीएल इंजीनियर प्रवीण कुमार को अपने साथ धनबाद सीबीआई कार्यालय ले गई. हालांकि सीबीआई की टीम ने कार्रवाई को लेकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. वहीं, शिकायतकर्ता भी कुछ कहने से इनकार कर दिया. बता दें कि रिश्वतखोर सीबीआई इंजीनियर की पत्नी रांची के प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका है और उनके बेटे विदेश में किसी कंपनी में कार्यरत है.

ये भी पढ़ें:धनबाद में सीबीआई की दबिशः शिकंजे में आया पवन, तालाब से निकाला मोबाइल और दस्तावेजों से भरा बोरा

ये भी पढ़ें:अग्नि प्रभावितों से मिलने केंद्रीय कोयला मंत्री पहुंचे धनबाद, बीसीसीएल की परियोजनाओं का करेंगे दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details