बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में बेखौफ अपराधियों ने मवेशी व्यापारी को मारी गोली, अन्य व्यपारियों से लूटे 5 लाख - पूर्णिया में फायरिंग

Firing In Purnea: पूर्णिया में एक मवेशी व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. साथ ही अन्य व्यापारियों से 5 लाख रूपये लूट लिए गए है. बताया जा रहा है कि तीन बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने एक पिकअप रोककर घटना को अंजाम दिया.

Cattle Trader Shot And Looted In Purnea
पूर्णिया में मवेशी व्यापारी को मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2024, 3:42 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां सोमवार सुबह एक मवेशी व्यपारी को अपराधियों ने लूट के दौरान गोली मार दी. घटना के बाद घायल को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां उसका इलाज कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

व्यापारियों से लूटे पैसे: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जहां मवेशी खरीदने मालदा से बनमनखी आ रहे व्यापारियों को बनमनखी थाना क्षेत्र के सिसवा मोड़ के समीप 6 हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान विरोध करने पर एक व्यापारी को गोली मार दी. बताया जा रहा कि एक पिकअप में कुल 6 व्यापारी मौजूद थे. सभी से लगभग 5 लाख रुपये लूट लिए गए है.

6 अपराधियों ने की लूट:घटना की जानकारी देते हुए चश्मदीद व्यापारी फिरोज ने बताया कि वे लोग मालदा से पिकअप पर सवार होकर पूर्णिया के बनमनखी मवेशी खरीदने आ रहे थे. पिकअप पर 6 व्यापारी मौजूद थे. जैसे वाहन सिसवा मोड़ के समीप पहुंचा कि बाइक सवार 6 हथियार बंद अपराधियों ने गाड़ी को रुकवा दिया और रुपये छीनने लगे. उसी दौरान एक व्यापारी मोहम्मद सैफुल (38 वर्ष) लूट का विरोध करने लगा. जिसके बाद उसे गोली मार दी गई.

व्यापारी को मारी दो गोली:बताया जा रहा कि सैफुल को दो गोली लगी है, एक गोली सीने एवं दूसरी हाथ में लगी है. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए है. व्यापारियों द्वारा इस घटना की जानकारी मवेशी ठेकेदार को दे दी गई है. इधर, घायल व्यापारी को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया है. डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड कर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

"हम लोग मवेशी खरीदने पूर्णिया आ रहे थे. तभी रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने हमसे लूटपाट की. मोहम्मद सैफुल ने जब इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी गई. बाद में अपराधियों ने हमसे 5 लाख रूपये भी लूट लिए." - फिरोज, व्यापारी

इसे भी पढ़े- बांका में लूट के इरादे से डकैतों ने ITBP जवान को मारी गोली, फेफड़े में फंसी बुलेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details