झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पशु तस्कर ने फिर किया पुलिस को रौंदने का प्रयास, छह गिरफ्तार - Cattle smuggling - CATTLE SMUGGLING

Cattle smugglers tried to trample police team. पलामू पुलिस पशु तस्करों पर लगातार कार्रवाई रही है. जिससे वे बौखला गये हैं. जिससे वे अब पुलिस टीम पर ही हमला बोलने लगे हैं. कुछ ऐसा ही हुआ नावाबाजार थाना क्षेत्र में.

Cattle smugglers tried to trample police team in Palamu
पलामू पुलिस द्वारा गिरफ्तार पशु तस्कर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2024, 9:09 PM IST

पलामूः जिला में लगातार दूसरे दिन पशु तस्करों के द्वारा पुलिस को रौंदने का प्रयास किया गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छह पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 149 मवेशियों को मुक्त करवाया है. रविवार को भी पलामू के सदर थाना क्षेत्र में पशु तस्करों ने थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को रौंदने का प्रयास किया था.

जानकारी देते एएसपी (ETV Bharat)

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मवेशियों की एक खेप पलामू के रास्ते बिहार जाने वाली है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने नावाबाजार थाना क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया गया. पुलिस ने सर्च अभियान के क्रम में कंटेनर और ट्रक को रोकने का प्रयास किया. पशु तस्करों ने सर्च अभियान में शामिल जवानों को रौंदने का प्रयास किया. बाद में पुलिस ने सभी वाहनों को किसी तरह रोका और तलाशी ली तो उसके अंदर से 149 मवेशी मिले.

एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर झारखंड बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि यह वही गिरोह है जो रविवार को पुलिस को रौंदने का प्रयास किया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर वसीम अंसारी चतरा के हंटरगंज, मोहम्मद शमीम बिहार के गया के आमस, सुदीन अंसारी गुमला के पूसो, बिलाल शाह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मोहम्मद सुमिन यूपी के मुरादाबाद, वजीर अंसारी छात्र के चतरा प्रतापपुर के रहने वाले हैं.

पुलिस के शिकंजे में आए पशु तस्कर (ETV Bharat)

लोहरदगा से बिहार के डिहरी ले जाए जा रहे थे मवेशी

एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पशु तस्करी का मास्टरमाइंड पलामू और लोहरदगा का रहने वाले हैं. लोहरदगा से पशुओं की तस्करी का बिहार के डिग्री के इलाके में ले जाया जा रहा था. तस्कर किसी तरह पशु को जीटी रोड पर ले जाना चाहते हैं ताकि वे बच सकें. उन्होंने बताया कि पुलिस को गिरोह से जुड़े हुए कई नाम मिले हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस के सर्च अभियान में थाना प्रभारी चिंटू कुमार एएसआई विपिन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- पशु तस्करों ने थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम को रौंदने का किया प्रयास, बाल-बाल बची जान, पांच तस्कर गिरफ्तार - Tried to trample to Police

इसे भी पढ़ें- पारा शिक्षक कर रहा था बाघ की खाल की तस्करी! पुलिस ने तीन को दबोचा, राजस्थान में छिपा है मुख्य सरगना - Animal organ trafficking

इसे भी पढ़ें- आठ अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार, गोवंशीय पशु और मोटरसाइकिल बरामद - eight animal smuggler arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details