भिलाई :नगर निगम भिलाई बारिश के पानी को सहेजने के लिए अनोखा अभियान चला रहा है.इसके लिए भिलाई निगम की कॉलोनियों में कैच द रैन अभियान चल रहा है. इस अभियान का मकसद लगातर गिर रहे भूजल स्तर को रिचार्ज करना है. भूजल के घटते स्तर को रोकने के लिए निगम ने अभियान के लिए भवन अनुज्ञा अधिकारियों की टीम बनाई है. ये टीम कॉलोनी वासियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की जानकारी लोगों को देती है.
भिलाई में चलाया जा रहा कैच द रैन अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh) कॉलोनी में रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट का हो रहा निर्माण : कॉलोनियों में बैठक के बाद रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट का निर्माण कराया जाता है. नगर निगम भिलाई के भवन अधिकारी हिमांशु देशमुख ने बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई में गेटेड सोसायटी के नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है.जिसमें नागरिकों को घटते भू-जल स्तर को कैसे बढ़ाया जाए,इसकी जानकारी दी जा रही है.
कैच द रैन अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh) भूजल स्तर बढ़ाने की कोशिश :इस अभियान में मुख्य रूप से कैच द रैन वाटर हार्वेस्टिंग निर्मित है. उसकी साफ सफाई और जहां रैन वाटर हार्वेस्टिंग निर्मित नहीं है, वहां निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. रिचार्ज पिट के माध्यम से भूजल जल स्तर को बढ़ाया जा सकता है.
''निगम क्षेत्र में 31 गेटेड सोसायटी हैं. जिसमे से 15 सोसायटी में यह अभियान चलाया जा चुका है. शेष पर लगातार यह अभियान जारी है. नगर निगम के इस अभियान में कॉलोनीवासी भी बढ़ चढ़कर अपना सहयोग कर रहे हैं.''- हिमांशु देशमुख, नगर निगम भिलाई भवन अधिकारी
वहीं कॉलोनी वासियों का कहना है कि जल संरक्षण के लिए सभी लोगों को अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए. नगर निगम के इस आभियान के अंतर्गत कॉलोनी में जल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्य का मूल्यांकन करने के बाद उस कॉलोनी को पुरस्कृत भी किया जाएगा.