तीन आरोपियों से 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद झुंझुनूं. आदर्श आचार संहिता की पालना के दौरान झुंझुनूं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और FS टीम ने नाकाबंदी के दौरान बस सवार 3 जनों से 1 करोड़ 54 लाख 90 हजार 600 रुपए की नकदी जब्त की है. इस नगदी को लेकर आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद नकदी को पुलिस टीम ने जब्त कर लिया. गिरफ्तार आरोपी सीकर शहर निवासी मोहम्मद जावेद, मोहम्मद आसिफ और झुंझुनूं शहर निवासी मोहम्मद मंजूर है.
प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रुपए से बकरे खरीदने मंडी जा रहे थे. वहीं नगदी हवाला कारोबार से भी जुड़ी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. फिलहाल तीनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने जानकारी बताया कि चिड़ावा कस्बे में DST टीम प्रभारी शेरसिंह फोगाट को सूचना मिली थी. इस पर पुलिस की ओर से पिलानी चौराहा पर नाकाबंदी की गई थी.
पढ़ें:राजसमंद में एफएसटी टीम व पुलिस ने बस यात्री से जब्त की 3 लाख से ज्यादा की नगदी - Rs 3 Lakh Cash Seized In Rajsamand
इस दौरान यूपी नंबर की बस नाकाबंदी से गुजरी. बस को रुकवा कर तलाशी ली गई. बस में बैठे तीन युवकों के पास भारी कैश व चेक बरामद हुए. दो युवक सीकर के निवासी हैं और एक झुंझुनूं का है. टीम ने सीकर निवासी जावेद व आसिफ और झुंझुनूं निवासी मंसूर को डिटेन कर लिया. जावेद सीकर में बकरा मंडी वार्ड 5 का निवासी है. आसिफ सीकर में ही अलीमा मस्जिद के पास वार्ड 62 में रहता है और मंजूर झुंझुनूं में कालती हवेली वार्ड 9 का निवासी है. कैश के बारे में जावेद, मंजूर और आसिफ से पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद तीनों को फ्लाइंड टीम ने पकड़ लिया और रकम व चेक बरामद कर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को सूचना दी.