ETV Bharat / state

क्रिसमस से पहले सजे जयपुर के चर्च, प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकियां भी सजाई - CHRISTMAS 2024 IN JAIPUR

क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर राजधानी जयपुर के चर्च रोशनी से नहा उठे. प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकियां भी सजाई गई.

Christmas 2024 in Jaipur
जयपुर के एक चर्च में सजी प्रभु यीशु के जन्म की झांकी (Etv Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2024, 10:54 PM IST

जयपुर: प्रभु यीशु के अवतरण दिवस क्रिसमस को मनाने के लिए राजधानी जयपुर तैयार है. क्रिसमस के लिए राजधानी के सभी चर्च को रंग- बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. साथ ही प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकियां भी सजाई गई. मंगलवार को प्रार्थना के बाद प्रभु यीशु के प्रतीक को चर्च के बाहर चरनी में रखा गया. इसमें चरवाहे भेड़-बकरियों के प्रतीक भी लगाए गए. वहीं मंगलवार को मिडनाइट आराधना भी हुई.

Christmas 2024 in Jaipur
क्रिसमस से पहले सजे जयपुर के बाजार (ETV Bharat Jaipur)

प्रभु यीशु के जन्म का पर्व क्रिसमस बुधवार को शहरभर के चर्चों में मनाया जाएगा. इससे पहले शहर के मॉल से लेकर बाजारों में क्रिसमस पर्व की रौनक देखते ही बन रही है. जगह-जगह सांता क्लॉज बच्चों को गिफ्ट्स देते हुए नजर आए. घर-घर जाकर बच्चों ने भी कैरल्स गाकर पर्व की खुशियां मनाई. जयपुर के चांदपोल स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च और घाट गेट स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च सहित अन्य गिरजाघरों में कैथोलिक धर्मावलंबियों ने मंगलवार रात को मिड नाइट आराधना की. सुबह विशेष प्रार्थना में ईसा मसीह के संदेशों के बारे में जानकारी दी जाएगी. उधर, क्रिसमस पर घरों में विद्युत सजावट के साथ क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी फर्रिया, स्टार सांता क्लॉज आदि से सजावट कर पर्व की खुशियां मनाई जाएगी.

पढ़ें: बधाई संदेशों के नाम पर साइबर ठगी, क्रिसमस और नववर्ष पर ठगों की निगाहें, पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी

बुधवार सुबह से शहर के 50 से अधिक गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना होगी. प्रभु यीशु के जन्म की झांकियों सहित अन्य कार्यक्रम होंगे. लोग बाइबिल पाठ के साथ सुख-समृद्धि सहित विश्व में अमन चैन के लिए प्रार्थना करेंगे. पादरी युवाओं को प्रभु यीशु के संदेशों को आत्मसात करने का आह्वान करेंगे. बता दें कि चांदपोल, घाटगेट, सी-स्कीम, मानसरोवर सहित अन्य गिरजाघर में चरनी बनाई गई है. जिसमें आकर्षक सजावट की गई है. इसमें गडरिए, ग्वाल आदि भी बनाए गए हैं. वहीं क्रिसमस ट्री सजाए गए हैं. इसके साथ ही जयपुर वॉल सिटी में बापू बाजार और लिंक रोड सहित विभिन्न होटल्स में भी विशेष रोशनी की गई है.

जयपुर: प्रभु यीशु के अवतरण दिवस क्रिसमस को मनाने के लिए राजधानी जयपुर तैयार है. क्रिसमस के लिए राजधानी के सभी चर्च को रंग- बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. साथ ही प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकियां भी सजाई गई. मंगलवार को प्रार्थना के बाद प्रभु यीशु के प्रतीक को चर्च के बाहर चरनी में रखा गया. इसमें चरवाहे भेड़-बकरियों के प्रतीक भी लगाए गए. वहीं मंगलवार को मिडनाइट आराधना भी हुई.

Christmas 2024 in Jaipur
क्रिसमस से पहले सजे जयपुर के बाजार (ETV Bharat Jaipur)

प्रभु यीशु के जन्म का पर्व क्रिसमस बुधवार को शहरभर के चर्चों में मनाया जाएगा. इससे पहले शहर के मॉल से लेकर बाजारों में क्रिसमस पर्व की रौनक देखते ही बन रही है. जगह-जगह सांता क्लॉज बच्चों को गिफ्ट्स देते हुए नजर आए. घर-घर जाकर बच्चों ने भी कैरल्स गाकर पर्व की खुशियां मनाई. जयपुर के चांदपोल स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च और घाट गेट स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च सहित अन्य गिरजाघरों में कैथोलिक धर्मावलंबियों ने मंगलवार रात को मिड नाइट आराधना की. सुबह विशेष प्रार्थना में ईसा मसीह के संदेशों के बारे में जानकारी दी जाएगी. उधर, क्रिसमस पर घरों में विद्युत सजावट के साथ क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी फर्रिया, स्टार सांता क्लॉज आदि से सजावट कर पर्व की खुशियां मनाई जाएगी.

पढ़ें: बधाई संदेशों के नाम पर साइबर ठगी, क्रिसमस और नववर्ष पर ठगों की निगाहें, पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी

बुधवार सुबह से शहर के 50 से अधिक गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना होगी. प्रभु यीशु के जन्म की झांकियों सहित अन्य कार्यक्रम होंगे. लोग बाइबिल पाठ के साथ सुख-समृद्धि सहित विश्व में अमन चैन के लिए प्रार्थना करेंगे. पादरी युवाओं को प्रभु यीशु के संदेशों को आत्मसात करने का आह्वान करेंगे. बता दें कि चांदपोल, घाटगेट, सी-स्कीम, मानसरोवर सहित अन्य गिरजाघर में चरनी बनाई गई है. जिसमें आकर्षक सजावट की गई है. इसमें गडरिए, ग्वाल आदि भी बनाए गए हैं. वहीं क्रिसमस ट्री सजाए गए हैं. इसके साथ ही जयपुर वॉल सिटी में बापू बाजार और लिंक रोड सहित विभिन्न होटल्स में भी विशेष रोशनी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.