विकासनगर/पिथौरागढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर फ्लाइंग स्टेटिक टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में विकासनगर के ढालीपुर क्षेत्र में टीम ने हिमाचल प्रदेश के एक वाहन को रोककर चेकिंग की. चेकिंग के दौरान गाड़ी में रखे एक बैग से 7 लाख रुपए की नगदी बरामद की. जिस पर कैश को जब्त कर लिया गया है.
पुलिस की मानें तो वाहन सवार हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वाहन चालक से चेकिंग टीम ने बरामद कैश को लेकर पूछताछ की, लेकिन वाहन चालक टीम को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिस पर टीम ने आचार संहिता के उल्लंघन के तहत बरामद रुपयों को जब्त करने की कार्रवाई की.
पिथौरागढ़ में पुलिस ने लौटाई साइबर ठग से पीड़ित को रकम:पिथौरागढ़ पुलिस में पुलिस ने साइबर ठगी में गंवाए रुपए को वापस दिलाने में मदद की है. दरअसल, 20 दिसंबर 2023 को यूपी के फर्रुखाबाद निवासी अशोक कुमार यादव ने पिथौरागढ़ पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 18 सितंबर 2023 को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, जिसने खुद उनका परिचित बताया और 94 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली.