उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में कार से लाखों का कैश बरामद, पिथौरागढ़ में पुलिस रकम लौटाने में की मदद - Cash Recovered from Car Vikasnagar - CASH RECOVERED FROM CAR VIKASNAGAR

Cash Recovered from Car in Vikasnagar विकासनगर में हिमाचल प्रदेश नंबर के वाहन से लाखों का कैश मिला है. जिसे फ्लाइंग स्टेटिक टीम ने जब्त कर लिया है. उधर, पिथौरागढ़ में पुलिस ने पीड़ित को रकम लौटाने में मदद की है. जबकि, एक मामले में आरोपी को भी दबोचा है.

Cash Recovered from Car in Vikasnagar
विकासनगर में कार से लाखों का कैश बरामद

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 29, 2024, 10:53 PM IST

विकासनगर/पिथौरागढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर फ्लाइंग स्टेटिक टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में विकासनगर के ढालीपुर क्षेत्र में टीम ने हिमाचल प्रदेश के एक वाहन को रोककर चेकिंग की. चेकिंग के दौरान गाड़ी में रखे एक बैग से 7 लाख रुपए की नगदी बरामद की. जिस पर कैश को जब्त कर लिया गया है.

विकासनगर में कार से लाखों का कैश बरामद

पुलिस की मानें तो वाहन सवार हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वाहन चालक से चेकिंग टीम ने बरामद कैश को लेकर पूछताछ की, लेकिन वाहन चालक टीम को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिस पर टीम ने आचार संहिता के उल्लंघन के तहत बरामद रुपयों को जब्त करने की कार्रवाई की.

पिथौरागढ़ में पुलिस ने लौटाई साइबर ठग से पीड़ित को रकम:पिथौरागढ़ पुलिस में पुलिस ने साइबर ठगी में गंवाए रुपए को वापस दिलाने में मदद की है. दरअसल, 20 दिसंबर 2023 को यूपी के फर्रुखाबाद निवासी अशोक कुमार यादव ने पिथौरागढ़ पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 18 सितंबर 2023 को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, जिसने खुद उनका परिचित बताया और 94 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली.

वहीं, तहरीर के आधार पर पिथौरागढ़ कोतवाली ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. जिसके तहत टीम ने मथुरा जाकर विपक्षी से वादी के साथ हुई धोखाधड़ी की पूरी रकम यानी 94 हजार वापस दिलवाए. उधर, जनवरी 2024 में डीडीहाट निवासी भूपेंद्र प्रसाद ने एक शिकायत दर्ज कराई कि 16 दिसंबर 2023 को शेख राज नाम के शख्स ने फोन पे के जरिए से उससे 72,481 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली है.

इस मामले में पीड़ित भूपेंद्र प्रसाद की तहरीर के आधार पर कोतवाली डीडीहाट में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. इसी कड़ी में पीड़ित भूपेंद्र प्रसाद से धोखाधड़ी के संबंध में जांच के दौरान सामने आए आरोपी सेख राज पुत्र शेख शमन निवासी एकघरिया मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही धारा- 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कर कोर्ट में पेश होने की सख्त हिदायत दी गई.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details