हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देहरा में गाड़ी से लाखों का कैश बरामद, उपचुनाव के चलते पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ी गई पंजाब नंबर की कार - cash recovered from car - CASH RECOVERED FROM CAR

देहरा निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर चैक पोस्ट पर फ्लाइंग स्क्वायड की एक टीम ने पंजाब नंबर की गाड़ी से 1 लाख 37 हजार 220 रूपये कैश बरामद किया है. एसपी कांगड़ा ने बताया कि देहरा विधानसभा क्षत्र में उपचुनाव को देखते हुए निगरानी दलों ने जगह-जगह नाकेबंदी की है. देहरा में उड़न दस्ते, निगरानी दल और पुलिस टीमें विभिन्न जगहों पर गाड़ियों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं.

देहरा में गाड़ी से लाखों का कैश बरामद
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 12:32 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 1:05 PM IST

देहरा में गाड़ी से लाखों का कैश बरामद (ईटीवी भारत)

कांगड़ा: देहरा निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर चैक पोस्ट पर फ्लाइंग स्क्वायड की एक टीम ने पंजाब नंबर की गाड़ी से 1 लाख 37 हजार 220 रूपये कैश बरामद किया है. मामले में आगे तफ्तीश जारी है. पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि ये गाड़ी कहां से कैश लेकर आ रही थी और इसे कहां और किस व्यक्ति तक पहुंचाना था.

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया फ्लाइंग स्क्वायड टीम-2 के इंचार्ज अनिल वर्मा, एएसआई राम चंद और उनके दल ने गाड़ियों की जांच के दौरान यह कैश पकड़ा है. एसपी ने बताया कि देहरा विधानसभा क्षत्र में उपचुनाव को देखते हुए निगरानी दलों ने जगह-जगह नाकेबंदी की है. देहरा में उड़न दस्ते, निगरानी दल और पुलिस टीमें विभिन्न जगहों पर गाड़ियों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं. सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नियमित गश्त के साथ-साथ हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. एसपी ने बताया कि ने बताया कि देहरा में विधानसभा उपचुनावों के लिए दो सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 सेक्टर ऑफिसर, एक सहायक व्यय पर्यवेक्षक, एक अकांउटिंग टीम, 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें, 6 निगरानी दल, दो वीडियो सर्विलांस टीम और एक वीडियो व्यूइंग टीम तैनात की गई है.

नाकों का किया जा रहा औचक निरीक्षण

एसडीएम ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक देहरा विधानसभा क्षेत्रों में तैनात स्टेटिक निगरानी टीमों द्वारा लगाए नाकों का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं. क्षेत्र में निगरानी दल पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं. गाड़ियों के दस्तावेज जांचने के साथ पूरी सतर्कता से काम करने और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. उपचुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है. क्षेत्र में अर्धसैनिक बल और पुलिस की टुकड़ियां फ्लैग मार्च निकाल रही हैं.

ये भी पढ़ें: देश भर में इस बार महंगा बिकेगा सेब! हिमाचल में 3 करोड़ पेटियों से कम उत्पादन का अनुमान

Last Updated : Jul 2, 2024, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details