कांगड़ा: देहरा निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर चैक पोस्ट पर फ्लाइंग स्क्वायड की एक टीम ने पंजाब नंबर की गाड़ी से 1 लाख 37 हजार 220 रूपये कैश बरामद किया है. मामले में आगे तफ्तीश जारी है. पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि ये गाड़ी कहां से कैश लेकर आ रही थी और इसे कहां और किस व्यक्ति तक पहुंचाना था.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया फ्लाइंग स्क्वायड टीम-2 के इंचार्ज अनिल वर्मा, एएसआई राम चंद और उनके दल ने गाड़ियों की जांच के दौरान यह कैश पकड़ा है. एसपी ने बताया कि देहरा विधानसभा क्षत्र में उपचुनाव को देखते हुए निगरानी दलों ने जगह-जगह नाकेबंदी की है. देहरा में उड़न दस्ते, निगरानी दल और पुलिस टीमें विभिन्न जगहों पर गाड़ियों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं. सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नियमित गश्त के साथ-साथ हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. एसपी ने बताया कि ने बताया कि देहरा में विधानसभा उपचुनावों के लिए दो सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 सेक्टर ऑफिसर, एक सहायक व्यय पर्यवेक्षक, एक अकांउटिंग टीम, 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें, 6 निगरानी दल, दो वीडियो सर्विलांस टीम और एक वीडियो व्यूइंग टीम तैनात की गई है.