छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कार से 11 लाख से ज्यादा कैश बरामद, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंपा गया मामला - vehicle checking in Rajnandgaon - VEHICLE CHECKING IN RAJNANDGAON

राजनांदगांव में रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान 11 लाख 80 हजार कैश बरामद किया गया. पुलिस की ओर से आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है.

vehicle checking in Rajnandgaon
राजनांदगांव में वाहन चेकिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 5, 2024, 10:42 PM IST

वाहन चेकिंग के दौरान 11 लाख 80 हजार कैश बरामद (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम से थम गया है. वहीं, लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है. इस बीच राजनांदगांव पुलिस ने 11 लाख 80 हजार रुपये वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किए. पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने कैश से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं किए.पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है.

चुनाव को लेकर जारी है चेकिंग : दरअसल, ये मामला राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना क्षेत्र का है. यहां लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरहदी इलाकों में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है. इसी कड़ी में यातायात पुलिस के साथ लालबाग थाना पुलिस द्वारा फरहद चौक के पास नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग की जा रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान तेलंगाना स्टेट पासिंग वाहन दिखे जाने पर बारीकी से तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान चार पहिया वाहन से 11 लाख 80 हजार रुपए नगद पुलिस ने बरामद किए. वहीं, कैश से संबंधित दस्तावेज जब पुलिस ने वाहन चालक से मांगा तो चालक ने दस्तावेज नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने कैश जब्त कर लिया. साथ ही आयकर विभाग को इसकी सूचना दी.

फरहद चौक राजनांदगांव में रविवार को नाकाबंदी करके वहां वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक तेलंगाना पासिंग बोलेरो वाहन दिखी, जिसको चेक करने पर 11 लाख 80 हजार रुपए बरामद हुए. इसके संबंध में दस्तावेज मांगे जाने पर वाहन चालक ने कोई दस्तावेज नहीं दिए. इसके बाद धारा 102 के तहत कैश की जब्ती करके इनकम टैक्स राजनांदगांव को सूचित किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.-नंदकिशोर गौतम, थाना प्रभारी लालबाग

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर हर जिले के सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस बीच कैश या फिर अवैध सामान पाए जाने पर उसे जब्त भी किया जा रहा है. ताकि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो.

जांजगीर चांपा में वाहन चेकिंग के दौरान 2 लाख से अधिक कैश का बरामद - Vehicle Checking In Janjgir Champa
छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश अंतर राज्य सीमा पर जांच के दौरान कर से जप्त किए गए 2 लाख रुपए - Gang Caught In Durg
बलौदा बाजार में ढाई करोड़ का गांजा जब्त, मुंबई का माल छत्तीसगढ़ से ओडिशा होते हुए मध्यप्रदेश में खपाने की थी साजिश - Balodabazar Ganja Smuggler Arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details