राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम से थम गया है. वहीं, लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है. इस बीच राजनांदगांव पुलिस ने 11 लाख 80 हजार रुपये वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किए. पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने कैश से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं किए.पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है.
चुनाव को लेकर जारी है चेकिंग : दरअसल, ये मामला राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना क्षेत्र का है. यहां लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरहदी इलाकों में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है. इसी कड़ी में यातायात पुलिस के साथ लालबाग थाना पुलिस द्वारा फरहद चौक के पास नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग की जा रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान तेलंगाना स्टेट पासिंग वाहन दिखे जाने पर बारीकी से तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान चार पहिया वाहन से 11 लाख 80 हजार रुपए नगद पुलिस ने बरामद किए. वहीं, कैश से संबंधित दस्तावेज जब पुलिस ने वाहन चालक से मांगा तो चालक ने दस्तावेज नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने कैश जब्त कर लिया. साथ ही आयकर विभाग को इसकी सूचना दी.