देहरादून: राज्य की जनता को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराए जाने को लेकर साल 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया था. इस योजना के शुरू होने के बाद से अभी तक 56 लाख 5 हजार लोग आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं. जिसमें से 11 लाख 15 हजार मरीज निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा चुके हैं. आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है. हालांकि, आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज को लेकर कई बार सूचीबद्ध निजी अस्पतालों से लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं. जिस पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है.
इस योजना के तहत अभी तक राज्य सरकार 2170 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है. वर्तमान समय में आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के 102 राजकीय चिकित्सालय और 176 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं. वहीं आयुष्मान योजना के सीईओ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया था. जिसे आयुष्मान भारत योजना के नाम से जानते हैं. इसके बाद उत्तराखंड में दिसंबर 2018 को अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया गया था.