उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैग में मिली महिला की लाश मामला, दो महीने बाद भी नहीं आई फॉरेंसिक रिपोर्ट, SSI ने दर्ज कराया मुकदमा - Murder Case Filed - MURDER CASE FILED

Murder Case Filed 31 जुलाई को उधमसिंह नगर में नदी किनारे बैग में मिली महिला की लाश मामले में किच्छा कोतवाली पुलिस ने दो माह बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

Murder Case Filed
बैग में मिली महिला की लाश के मामले में 2 महीने बाद भी नहीं मिली विसरा रिपोर्ट (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2024, 10:24 AM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के किच्छा के बैनी नदी किनारे बैग में मिली अज्ञात महिला की लाश के मामले में किच्छा कोतवाली पुलिस ने एसएसआई की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पीएम रिपोर्ट में भी हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया था. जिसके बाद विसरा विज्ञान केंद्र जांच के लिए भेजा गया था. लेकिन रिपोर्ट में देरी होने पर अब पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

ये है पूरा मामला: किच्छा कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 31 जुलाई 2024 की दोपहर उन्हें सूचना मिली थी कि किच्छा पंतनगर बैनी मजार के पास बहने वाले नाले किनारे एक बैग में लगभग 40 वर्षीय किसी अज्ञात महिला की लाश पड़ी है. सूचना पर कोतवाल समेत उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली गई.

पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद लोगों से मृतक महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया. लेकिन पहचान नहीं हो पाई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया. जिसके बाद विसरा रख विधि विज्ञान केंद्र (फॉरेंसिक साइंस सेंटर) को मौत के कारणों का पता लगाने के लिए भेजा गया.

एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज: लेकिन 2 बाह बीत जाने के बाद भी विसरा रिपोर्ट नहीं आने और पंचनामे की जांच कार्रवाई में अनावश्यक विलम्ब होने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर किच्छा कोतवाली के एसएसआई उमेश कुमार ने तहरीर दी. इस तरह एसएसआई की तहरीर के आधार पर अब दो माह बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया गया है.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में सर्राफा कारोबारी को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details